ETV Bharat / state

हाथरस कांड को लेकर लखनऊ में सफाई कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि - हाथरस कांड का विरोध

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने हाथरस कांड को लेकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया. कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने मृतका को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हाथरस में मृतका के नाम पर सड़क और पार्क बनवाने की मांग भी उठी.

मृतका के नाम पर सड़क व पार्क बनवाने की मांग
मृतका के नाम पर सड़क व पार्क बनवाने की मांग
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:29 PM IST

लखनऊ: हाथरस कांड के विरोध में मंगलवार को राजधानी में सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. लालबाग स्थित सुपंच सुदर्शन वाटिका पर शहर के अलग-अलग इलाकों से सफाई कर्मचारी एकत्र हुए. लखनऊ नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृतका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने हाथरस की निर्भया को श्रद्धांजलि दी. सफाई कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने, मृतका के नाम से हाथरस में सड़क व पार्क का नामकरण करने और मृतका की मूर्ति लगवाने की मांग की है. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त को सौंपा है.

इस दौरान सफाई कर्मचारी नेता नरेश बाल्मीकि ने कहा कि अपने-अपने इलाकों में सफाई करने के बाद ही सफाई कर्मचारी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उनका कहना है कि हाथरस की पीड़िता के परिजनों को धमकाया जा रहा है. मामले में डीएम का बर्ताव हास्यास्पद लग रहा है, सत्यता की जांच होनी चाहिए. पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की गई, लेकिन जिलाधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने घटना की न्याय उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं कार्यक्रम के दौरान लखनऊ नगर-निगम सफाई सयुंक्त मंच के संयोजक नरेश वाल्मीकि, सुनील धानुक, कमल वाल्मीकि, बृजेश चौधरी व राम नरेन्द्र दीवान समेत सुरेश चन्द्र धानुक, राजू प्रधान, शैलेश धानुक, सुजीत धानुक, राहुल वैद्य, माया धानुक, विजय दीवान, महेश, अखिलेश कुमार, नीरज चौधरी, धानुक समेत सैकड़ों वाल्मीकि समाज के कर्मचारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: हाथरस कांड के विरोध में मंगलवार को राजधानी में सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. लालबाग स्थित सुपंच सुदर्शन वाटिका पर शहर के अलग-अलग इलाकों से सफाई कर्मचारी एकत्र हुए. लखनऊ नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृतका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने हाथरस की निर्भया को श्रद्धांजलि दी. सफाई कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने, मृतका के नाम से हाथरस में सड़क व पार्क का नामकरण करने और मृतका की मूर्ति लगवाने की मांग की है. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त को सौंपा है.

इस दौरान सफाई कर्मचारी नेता नरेश बाल्मीकि ने कहा कि अपने-अपने इलाकों में सफाई करने के बाद ही सफाई कर्मचारी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उनका कहना है कि हाथरस की पीड़िता के परिजनों को धमकाया जा रहा है. मामले में डीएम का बर्ताव हास्यास्पद लग रहा है, सत्यता की जांच होनी चाहिए. पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की गई, लेकिन जिलाधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने घटना की न्याय उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं कार्यक्रम के दौरान लखनऊ नगर-निगम सफाई सयुंक्त मंच के संयोजक नरेश वाल्मीकि, सुनील धानुक, कमल वाल्मीकि, बृजेश चौधरी व राम नरेन्द्र दीवान समेत सुरेश चन्द्र धानुक, राजू प्रधान, शैलेश धानुक, सुजीत धानुक, राहुल वैद्य, माया धानुक, विजय दीवान, महेश, अखिलेश कुमार, नीरज चौधरी, धानुक समेत सैकड़ों वाल्मीकि समाज के कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.