लखनऊ : आप अगर 12वीं की पढ़ाई के बाद कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की बाधा को पार करना होगा. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिले होते हैं. क्लैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक छात्र 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह तक आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. ETV Bharat ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के लिए मेहनत कर रहे छात्रों की मदद के लिए विशेषज्ञों से बात की और सफलता के मंत्र जाने. पेश है विशेष रिपोर्ट.
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2021: बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन का निकाला फार्मूला, जानिए कैसे मिलेंगे अंक
ये हैं देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
- एनयूएल हैदराबाद
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़कपुर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर
- द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंसेज, कोलकाता
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर
- सिंबायोसिस लॉ स्कूल पुणे
- जामिया मिलिया लामिया नई दिल्ली
- द राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पटियाला
- डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ
- कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक
- पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशल अकैडमी असम
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु
( नोट : यह सूची मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत जारी इंडिया रैंकिंग 2020 के आधार पर है.)
तैयारी कर रहे छात्र इन टिप्स का रखें ध्यान
- पिछले साल का पेपर 28 सितंबर 2020 को हुआ था. अब करंट अफेयर्स की तैयारी उसके बाद से की जाए.
- अखबार और अखबारों की संपादकीय ध्यान से पढ़ें. कई बार देखने को मिला है कि जीके, अंग्रेजी और लीगल रीजनिंग के पैसेज यहीं से लिए जाते हैं.
- परीक्षा में 150 सवालों के जवाब 120 मिनट में देने होंगे. इसके लिए दिन में कम से कम 3 से 4 घंटे रीडिंग की आदत डालें.
- पिछले साल के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें. उससे पैटर्न को समझने में आसानी होगी.
- समय प्रबंधन को सिर्फ पेपर के लिए नहीं बल्कि अपनी आदत में डालने. इससे परीक्षा में काफी मदद मिलेगी.