लखनऊ : कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से 3 दिसंबर को आयोजित हुए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Clat 2024 Result) का परिणाम रविवार देर शाम जारी कर दिया गया. क्लैट- 2024 के जारी परिणाम में 100 अंक सिर्फ राजस्थान के एक छात्र को मिले हैं. वहीं, 99.99 परसेंटाइल अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 6 अभ्यर्थियों को हासिल हुई है. इसमें से एक छात्र उत्तर प्रदेश का है. लखनऊ से क्लैट- 2024 की परीक्षा में 2405 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसका आंसर की 4 दिसंबर को जारी की गई. क्लैट एग्जाम में राजधानी के युवाओं ने अपने प्रदर्शन का लोहा बनवाया है.
बता दें कि परीक्षा 3 दिसंबर को पूरे देश में 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. इसमें शामिल होने के लिए 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम क्लैट कट ऑफ 2024 हासिल करने वाले उम्मीदवार राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं.
विशेषज्ञों और छात्रों के अनुसार परीक्षा पिछले वर्षों की तुलना में आसान थी और इस साल कट ऑफ बढ़ने की संभावना है. हालांकि, इसका विभिन्न एनएलयू के लिए क्लैट कट ऑफ रैंक पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली सीटें काफी हद तक समान हैं. अनंतिम उत्तर कुंजी 4 दिसंबर को जारी की गयी थी और आपत्ति विंडो भी उसी दिन उपलब्ध करा दी गयी थी. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर तक थी. अंतिम उत्तर कुंजी 9 दिसंबर को जारी की गयी. उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए क्लैट की अनंतिम उत्तर कुंजी 04 दिसंबर को प्रकाशित की गयी थी.
लखनऊ की शीर्ष रैंकों में श्रेयांश पाण्डेय आल इंडिया रैंक (AIR) 25, सार्थक मिश्रा (AIR) 80, साकेत (AIR) 83, आदित्य कुमार यादव (AIR) 23 (ओबीसी), रिया वर्मा एआईआर 61 (ओबीसी), यथार्थ सोनी (AIR) 81 (ओबीसी), हर्दिक जिंदल (AIR) 244, यशी किशोर (AIR) 69 (एससी), ऋषभ निर्वाण (AIR) 169 (एससी), आहना मेहरोत्रा (AIR) 443, देवी संदीप देशपाण्डे (AIR) 491, आद्या सिंह (AIR) 587, सजल पांडेय (AIR) 692वीं रैंक शामिल हैं.
टॉपर्स की जुबानी
पिता की प्रेरणा पर हासिल की सफलता : साकेत
क्लैट में (AIR) 83 रैंक हासिल करने वाले साकेत ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर में प्रवेश लेना चाहते हैं और भविष्य में जज बनना चाहते है. इन्होंने प्रारम्भिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय अलीगंज से की है. इंटर में 82 प्रतिशत और हाईस्कूल 96 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. उन्होंने बताया कि आनलाइन पढ़ाई की और कोचिंग करने के साथ मॉक इक्जाम दिया. उन्होंने पिता की प्रेरणा से लॉ फील्ड में जाना चाहते है. इनके पिता सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव बीडीओ है और मां ममता श्रीवास्तव गृहिणी है.
एलएलयू बैंगलोर में चाहती हैं दाखिला : यशी किशोर
क्लैट में एआईआर 69 रैंक (एससी) हासिल करने वाली यशी किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर में प्रवेश लेना चाहती है और भविष्य में जज बनना चाहती हैं. इन्होंने प्रारम्भिक पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से की है. इस बार इंटर की परीक्षा देंगी. फिलहाल इनके हाईस्कूल 97 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए तैयारी सेल्फ स्टडी से की और कोचिंग सिर्फ टेस्ट सीरिज के लिए जाती थी. इनके पिता ब्रज किशोर कॉल्विन कालेज के प्राचार्य है और मां अनीता दोहरे जीजीआईसी, शाहमीना में प्राचार्या है.
टॉप फाइव एनएलयू में दाखिला चाहिए : देवी संदीप
क्लैट में (AIR) 491 रैंक हासिल किए देवी संदीप देशपाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर में प्रवेश लेना चाहती है और भविष्य में टॉप फाइव एनएलयू में दाखिला चाहती है. इन्होंने इंटर आरएलबी सी ब्लाक से 94 प्रतिशत और हाईस्कूल विग्योर हाई से 93.6 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. उन्होंने बताया कि टीचर ने जैसे गाइड किया वैसे ही पढ़ाई करके सफलता हासिल की. साथ ही कोचिंग भी की थी. इनके पिता संदीप पद्माकर देशपाण्डे प्राइवेट कम्पनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है और मां स्वाती संदीप देशपाण्डे का निजी व्यवसाय है.
जज बनना चाहती हूं : रिया वर्मा
क्लैट में (AIR) 61 रैंक (ओबीसी) हासिल करने वाली रिया वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर में प्रवेश लेना चाहती है और भविष्य में जज बनना चाहती है. अभी वह डीपीएस इंदिरा नगर से इंटर की परीक्षा दे रही है. हाईस्कूल में 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. उन्होंने बताया कि क्लैट को पास करने के लिए कोचिंग की थी. साथ ही प्रतिदिन न्यूज पेपर पढ़ती थी. इनके पिता गिरिश कुमार वर्मा निर्माण निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर है और मां रेखा वर्मा जीजीआईसी शाहमीना में टीचर है.
कारपोरेट लॉ में जाना चाहते हैं : सार्थक मिश्र
क्लैट में एआईआर 80 रैंक हासिल किये सार्थक मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर या हैदराबाद में प्रवेश लेना चाहते है और भविष्य में कारपोरेट लॉ में जाना चाहते हैं. वह सेंट प्लेयर्स कॉन्वेंट कालेज से इंटर कर रहे हैं और हाईस्कूल 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पाने के लिए कोचिंग की थी. इनके पिता सोमेन्द्र कुमार मिश्र अधिवक्ता है और मां कमल लता मिश्रा गृहिणी है.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: सीवरेज के बैक्टीरिया से दूर होगा मोटापा, बीएचयू में हो रहा शोध
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा