लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की राह आसान करने के साथ-साथ शिक्षकों की परेशानी को भी दूर किया है. आपको बता दें कि होमवर्क के तहत हर क्लास और उसके संबंधित विषय का वीडियो लेक्चर अब दीक्षा एप पर उपलब्ध है, जिन्हें बच्चे वन क्लिक पर एक्सेस कर सकते हैं. बदलाव की इस बयार से विभाग खुद भी काफी अच्छा महसूस कर रहा है.
कोरोना काल में इन बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लग गया था. इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने नव प्रयोग किया, जो सफल भी हुआ. इसी क्रम में विभाग में शिक्षकों ने वीडियो लेक्चर तैयार करना शुरू कर दिया. महज चंद महीनों के भीतर विभाग के ऐप पर तीन हजार से अधिक वीडियो अपलोड कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हर वीडियो लेक्चर करीब 45 मिनट का है. वीडियो लेक्चर का समय क्लास आवर की तरह ही निर्धारित किया गया है.
डायट प्राचार्य और उप शिक्षा निदेशक पवन कुमार सचान ने बताया कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को उनके संबंधित विषय के वीडियो लेक्चर दीक्षा एप पर आसानी से उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे बच्चे या उनके अभिभावक किसी भी समय आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.