लखनऊ: राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट से पहले चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट जाते समय पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को चौराहे से पहले ही रोक लिया. जिला कार्यालय जाने से रोकने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व अनेक कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, महानगर कांग्रेस कमेटी उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू, दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता व स्थानीय विधायक आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थक गरीब कल्याण मेला में सम्मिलित होने गए थे. इस दौरान इन लोगों पर फर्जी मुकदमा लगाया गया है. हमारी मांग है कि जिलाधिकारी को जो ज्ञापन सौंपा गया है. कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं व न्यायिक जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कर सकते हैं नड्डा और शाह से मुलाकात