लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की स्टेशन रोड शाखा को शुक्रवार देर रात सील कर दिया गया. स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की.
दूसरे निजी स्कूलों के लिए सबक
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के खिलाफ की गई यह कार्रवाई राजधानी के दूसरे निजी स्कूलों के लिए एक सबक है. असल में यह शहर का सबसे बड़ा निजी स्कूल है. सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को निजी स्कूलों में पितामह कहा जाता है. शहर के बड़े से बड़े नेता से लेकर अधिकारी तक सीधे तौर पर इस स्कूल से जुड़े हैं. निजी स्कूलों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर डॉ. जगदीश गांधी के कदम को ही दूसरे प्रबंधन अपनाते हैं. जानकारों की मानें तो यह पहली बार है कि जब किसी जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस स्कूल परिसर में घुसकर उसे सील करने की कार्रवाई की हो.
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल राजधानी का सबसे बड़ा निजी स्कूल है. इसकी 17 से ज्यादा शाखाएं हैं, जहां करीब 56 हजार बच्चे पढ़ते हैं. सिर्फ 9 से 12 तक की कक्षाओं में 10 हजार से ज्यादा बच्चे हैं. यहां से लगातार कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायतें आती रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत
एक दिन पहले जारी किया गया था नोटिस
डीआईओएस की ओर से 24 घंटे पहले स्कूल प्रशासन को दो नोटिस भी जारी किए गए थे. इनमें पहला नोटिस स्कूल के क्लास रूम का सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडीयो को लेकर था, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने की जानकारी थी. इसके अलावा दूसरा नोटिस स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों पर दबाव बनाने को लेकर था. इसी के सिलसिले में शुक्रवार सुबह पुलिस की एक टीम ने स्कूल का निरीक्षण भी किया था.