लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शहर के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफसरों को शहर की समस्याओं को दूर करने और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को रफ्तार देने के दिशा निर्देश दिए. बैठक में कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम, जिलाधिकारी कौशल शर्मा, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी सहित तमाम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं, ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए आशुतोष टंडन ने कहा कि नगर विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को दुरुस्त करने और लोगों को नगरीय सेवाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिले. इसको लेकर योगी सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात
अवैध डेयरी को लेकर सरकार गंभीर है. इस समस्या के निदान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा शहर में सीवर की व्यवस्था, साफ-सफाई से लेकर पार्क हरे भरे होने तक सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.