लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, सीआईएसफ कमांडेंट पीपी सिंह के अलावा सैकड़ों सीआईएसएफ के जवान और उनके परिजनों ने सीआईएसएफ के वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
सीआईएसफ एयरपोर्ट यूनिट द्वारा रविवार को आम, जामुन, कटहल, अमरूद, पीपल आदि के लगभग 1250 पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा वृक्षारोपण किए जाने से आम जनमानस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा और आम जनता भी पर्यावरण के प्रति सचेत होकर वृक्षारोपण अभियान से जुड़ेगी. सुरक्षाबलों द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल देश की सेवा करने कि अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ पर्यावरण को भी हरा भरा रखने के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अपनी सुरक्षा संबंधी दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभा रहा है. करोना काल के समय सीआईएसफ कर्मचारियों ने लोगों को करोना के प्रति सचेत रहने के लिए कार्यक्रम किया था. इसके साथ ही योग दिवस के अवसर पर भी जवानों द्वारा योग कार्यक्रम करके योग से होने वाले लाभ के बारे में भी जनता को जागरूक करने के साथ ही पिछले वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत बड़ी संख्या में पौधे लगाए थे.
इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा पीपी सिंह वरिष्ठ कमांडेंट, सरोज सिंह संरक्षिका इकाई लखनऊ एयरपोर्ट, बीपी सिंह सहायक कमांडेंट, श्रीनारायण तिवारी, निरीक्षक और अतुल चौहान निरीक्षक के साथ ही सीआईएसफ जवानों के परिजन भी उपस्थित रहे.