ETV Bharat / state

CISCE ने 10वीं और ISC ने घोषित किया 12 वीं का रिजल्ट, इन छात्रों ने पाए 400 में 399 अंक

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 12:55 AM IST

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शनिवार को ICSE की 10वीं और ISC 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आईसीएसई, आईएससी और  सीआईएससीई का रिजल्ट घोषित
आईसीएसई, आईएससी और सीआईएससीई का रिजल्ट घोषित

लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (cisce) ने शनिवार को आईएससी (12 वीं) और आईसीएसई (10 वीं) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यह परीक्षाएं नहीं कराई गईं थी. छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया गया है. अच्छी बात यह है कि इन दोनों ही परीक्षा के नतीजों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

उत्तर प्रदेश में आईसीएसई के 385 कॉलेज हैं, जिनमें, 46 हजार 889 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 99.95 फीसदी ने सफलता हासिल की है. आईएससी में 31,801 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 99.71 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया. राजधानी के होनहारों का प्रदर्शन इस परीक्षा में बेहद शानदार रहा है. यहां के 40 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने आईएससी में 400 में से 399 अंक हासिल किए हैं. खास बात यह है कि इनमें 40 होनहार सिटी मोंटेसरी स्कूल के हैं. इस स्कूल के पांच बच्चों ने आईसीएसई में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

आईसीएसई ने घोषित किया रिजल्ट
आईसीएसई ने घोषित किया रिजल्ट
सेंट जोसेफ स्कूल में आईसीएसई कक्षा में आयुषी यादव 98.4 प्रतिशत के साथ तो मोहम्मद सैयम तुर्क ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी कक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आईसीएसई में आकांक्षा यादव और अंशिका दोनों ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. आईएससी में अलमाहा कमाल ने 97.75 और जयेन्द्र नाथ शुक्ला ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सेंट जोसेफ समूह में आईसीएसई में कुल 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं आईएससी में 49 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुए. काउंसिल ने छात्रों को दिल खोल के नंबर दिए हैं. फिर भी, मेधावी (meritorious student) छात्र-छात्राओं के मन में एक कसक है. आईएससी में 99.7 5 फीसदी अंक पाने वाले सीएमएस के छात्र आदित्य चतुर्वेदी कहते हैं कि 10 वीं क्लास में 97.4 प्रतिशत अंक मिले थे. इस बार और अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन अगर, यह अंक परीक्षा देकर मिलते तो और ज्यादा अच्छा लगता है. वहीं, 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले श्याम अग्रवाल कहते हैं कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या सही है, लेकिन अगर, परीक्षा दी होती तो ज्यादा अच्छा होता. फिलहाल, श्याम ने इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर दी है. दो बार जेईई का पेपर भी दे चुके हैं. उनके पिता आशीष अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां तूलिका अग्रवाल घर संभालती हैं.
निदेशक सूचना शिशिर सिंह के सुपुत्र शक्ति सिंह ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. शक्ति सिंह ने 12 वीं की परीक्षा में 97.25% अंक हासिल किए. शक्ति सिंह मानविकी स्ट्रीम के छात्र हैं.


इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अगले आदेश तक के लिये स्थगित, जानें क्यों


बेटियों ने छोड़ा पीछे, खूब बटोरे अंक
इस बार की परीक्षा में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस बार छात्रों ने भी खूब टक्कर दी है. आईसीएसई (10 वीं) में 56.87 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.6 रहा है, जबकि छात्रों में या 99.5 फीसदी है. इसी तरह आईएससी 99.80 प्रतिशत छात्राओं और 99.64 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है.


ISC के इन होनहारों ने पाए 99.75 प्रतिशत
अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, ऋषिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद, यशफीन, प्रभाव खेर, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अरिंदम चतुर्वेदी, भूमि मौर्य, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णाशु पांडेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, सात्विक, सौभाग्य तिवारी, शकुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी समेत अन्य.

आईसीएसई के इन छात्रों ने पाएं 99% से अधिक
सिटी मोंटेसरी स्कूल की महानगर शाखा की प्रियंका अरोरा को 500 में 497 अंक मिले हैं. इसी शाखा के आदित्य सिंह और शुभांशु श्रीवास्तव को 496 अंक मिले हैं. इनके साथ ही अभिज्ञान गोपाल को 99 फीसदी और अनन्या अग्रवाल को भी 99 फीसदी अंक मिले हैं.

लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (cisce) ने शनिवार को आईएससी (12 वीं) और आईसीएसई (10 वीं) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यह परीक्षाएं नहीं कराई गईं थी. छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया गया है. अच्छी बात यह है कि इन दोनों ही परीक्षा के नतीजों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

उत्तर प्रदेश में आईसीएसई के 385 कॉलेज हैं, जिनमें, 46 हजार 889 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 99.95 फीसदी ने सफलता हासिल की है. आईएससी में 31,801 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 99.71 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया. राजधानी के होनहारों का प्रदर्शन इस परीक्षा में बेहद शानदार रहा है. यहां के 40 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने आईएससी में 400 में से 399 अंक हासिल किए हैं. खास बात यह है कि इनमें 40 होनहार सिटी मोंटेसरी स्कूल के हैं. इस स्कूल के पांच बच्चों ने आईसीएसई में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

आईसीएसई ने घोषित किया रिजल्ट
आईसीएसई ने घोषित किया रिजल्ट
सेंट जोसेफ स्कूल में आईसीएसई कक्षा में आयुषी यादव 98.4 प्रतिशत के साथ तो मोहम्मद सैयम तुर्क ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी कक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आईसीएसई में आकांक्षा यादव और अंशिका दोनों ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. आईएससी में अलमाहा कमाल ने 97.75 और जयेन्द्र नाथ शुक्ला ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सेंट जोसेफ समूह में आईसीएसई में कुल 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं आईएससी में 49 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुए. काउंसिल ने छात्रों को दिल खोल के नंबर दिए हैं. फिर भी, मेधावी (meritorious student) छात्र-छात्राओं के मन में एक कसक है. आईएससी में 99.7 5 फीसदी अंक पाने वाले सीएमएस के छात्र आदित्य चतुर्वेदी कहते हैं कि 10 वीं क्लास में 97.4 प्रतिशत अंक मिले थे. इस बार और अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन अगर, यह अंक परीक्षा देकर मिलते तो और ज्यादा अच्छा लगता है. वहीं, 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले श्याम अग्रवाल कहते हैं कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या सही है, लेकिन अगर, परीक्षा दी होती तो ज्यादा अच्छा होता. फिलहाल, श्याम ने इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर दी है. दो बार जेईई का पेपर भी दे चुके हैं. उनके पिता आशीष अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां तूलिका अग्रवाल घर संभालती हैं.
निदेशक सूचना शिशिर सिंह के सुपुत्र शक्ति सिंह ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. शक्ति सिंह ने 12 वीं की परीक्षा में 97.25% अंक हासिल किए. शक्ति सिंह मानविकी स्ट्रीम के छात्र हैं.


इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अगले आदेश तक के लिये स्थगित, जानें क्यों


बेटियों ने छोड़ा पीछे, खूब बटोरे अंक
इस बार की परीक्षा में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस बार छात्रों ने भी खूब टक्कर दी है. आईसीएसई (10 वीं) में 56.87 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.6 रहा है, जबकि छात्रों में या 99.5 फीसदी है. इसी तरह आईएससी 99.80 प्रतिशत छात्राओं और 99.64 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है.


ISC के इन होनहारों ने पाए 99.75 प्रतिशत
अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, ऋषिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद, यशफीन, प्रभाव खेर, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अरिंदम चतुर्वेदी, भूमि मौर्य, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णाशु पांडेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, सात्विक, सौभाग्य तिवारी, शकुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी समेत अन्य.

आईसीएसई के इन छात्रों ने पाएं 99% से अधिक
सिटी मोंटेसरी स्कूल की महानगर शाखा की प्रियंका अरोरा को 500 में 497 अंक मिले हैं. इसी शाखा के आदित्य सिंह और शुभांशु श्रीवास्तव को 496 अंक मिले हैं. इनके साथ ही अभिज्ञान गोपाल को 99 फीसदी और अनन्या अग्रवाल को भी 99 फीसदी अंक मिले हैं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 12:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.