लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (cisce) ने शनिवार को आईएससी (12 वीं) और आईसीएसई (10 वीं) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यह परीक्षाएं नहीं कराई गईं थी. छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया गया है. अच्छी बात यह है कि इन दोनों ही परीक्षा के नतीजों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश में आईसीएसई के 385 कॉलेज हैं, जिनमें, 46 हजार 889 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 99.95 फीसदी ने सफलता हासिल की है. आईएससी में 31,801 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 99.71 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया. राजधानी के होनहारों का प्रदर्शन इस परीक्षा में बेहद शानदार रहा है. यहां के 40 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने आईएससी में 400 में से 399 अंक हासिल किए हैं. खास बात यह है कि इनमें 40 होनहार सिटी मोंटेसरी स्कूल के हैं. इस स्कूल के पांच बच्चों ने आईसीएसई में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अगले आदेश तक के लिये स्थगित, जानें क्यों
बेटियों ने छोड़ा पीछे, खूब बटोरे अंक
इस बार की परीक्षा में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस बार छात्रों ने भी खूब टक्कर दी है. आईसीएसई (10 वीं) में 56.87 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.6 रहा है, जबकि छात्रों में या 99.5 फीसदी है. इसी तरह आईएससी 99.80 प्रतिशत छात्राओं और 99.64 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है.
ISC के इन होनहारों ने पाए 99.75 प्रतिशत
अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, ऋषिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद, यशफीन, प्रभाव खेर, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अरिंदम चतुर्वेदी, भूमि मौर्य, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णाशु पांडेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, सात्विक, सौभाग्य तिवारी, शकुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी समेत अन्य.
आईसीएसई के इन छात्रों ने पाएं 99% से अधिक
सिटी मोंटेसरी स्कूल की महानगर शाखा की प्रियंका अरोरा को 500 में 497 अंक मिले हैं. इसी शाखा के आदित्य सिंह और शुभांशु श्रीवास्तव को 496 अंक मिले हैं. इनके साथ ही अभिज्ञान गोपाल को 99 फीसदी और अनन्या अग्रवाल को भी 99 फीसदी अंक मिले हैं.