लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राजधानी लखनऊ के 110 वार्ड के अंतर्गत कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने चीन की कंपनी इको ग्रीन को इसका काम दिया है, लेकिन ना तो घरों से कूड़ा ठीक ढंग से उठाया जा रहा है और ना ही शिवपुरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े का निस्तारण हो रहा है. बावजूद इसके नगर निगम के अफसरों की मेहरबानी चीन की कंपनी पर लगातार बनी हुई है. चीन के ताजा घटनाक्रम और सैनिकों की शहादत के बावजूद नगर निगम प्रशासन फिलहाल चीनी कंपनी इकोग्रीन से काम हटाने के मूड में नजर नहीं आ रहा.
चीनी कंपनी से पूरी तरह नहीं हटाया गया काम
नगर निगम प्रशासन ने चीन की कंपनी इकोग्रीन को लखनऊ में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और कूड़े की प्रोसेसिंग का काम दिया था, लेकिन पिछले कई सालों से लखनऊ में काम कर रही यह चीन की कंपनी ये काम सही तरीके नहीं कर रही है. कंपनी पर लगातार लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. अधिकारियों ने कई बार इस कंपनी से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की, लेकिन अफसरों ने पूरी तरह से इस चीन की कंपनी से काम हटाने का फैसला नहीं किया. ऐसी स्थिति में लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल नजर आ रही है.
बाहर पड़े-पड़े सड़ रहा कूड़ा
कूड़ा निस्तारण का काम करने वाली चीनी कंपनी इकोग्रीन शिवपुरी निस्तारण प्लांट में मशीनें नहीं चला पा रही है और लाखों टन कूड़ा शिवपुरी कूड़ा निस्तारण प्लांट के बाहर पड़ा हुआ है. ऐसी स्थिति में शिवरी गांव के आसपास के रहने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ कूड़े के ढेर से बदबू आती है, वहीं तमाम लोगों में चर्म रोग की शिकायत भी आ रही है, लेकिन यहां पर कूड़े का निस्तारण व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पा रहा है. यहां पर पिछले कई महीने से मशीनें पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन के अफसरों की मेहरबानी चीनी कंपनी इकोग्रीन पर बनी हुई है.
कंपनी को दिया गया 6 महीने का अल्टीमेटम
भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इको ग्रीन कंपनी कूड़ा निस्तारण का काम कर रही है. काम ठीक ना होने के कारण उसे सुधार करने के लिए 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है, लेकिन अभी तक इस कंपनी से काम हटाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. भाजपा पार्षद ने बताया कि इस बारे में जो भी फैसला करना होगा, वह शासन के स्तर पर विचार विमर्श के बाद ही होगा.
लखनऊ में पूरी तरह ठीक नहीं इको ग्रीन कंपनी का काम
इको ग्रीन कंपनी के काम को लेकर नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इसका काम लखनऊ में पूरी तरह से ठीक नहीं है. कूड़ा कलेक्शन और कूड़ा निस्तारण का काम पिछले काफी समय से खराब हो चुका है, बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मेहरबानी कर रहे हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि हमारी मांग है कि नगर निगम प्रशासन के अधिकारी तत्काल इको ग्रीन कंपनी से काम हटा है, जबकि यह संस्था चीन की संस्था है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर देश में जो ताजा हालात हैं उसको देखते हुए इकोग्रीन से पूरी तरह से काम हटाने का फैसला तत्काल किया जाना चाहिए.