लखनऊ : क्या आपका बच्चा स्कूल जाता है? आपने उसके लिए स्कूल वैन या बस की भी व्यवस्था करवाई है? क्या आपको भरोसा है कि वो वैन या बस सुरक्षित है? क्या आपको भरोसा है कि जो ड्राइवर आपके बच्चे को लेकर स्कूल जा रहा है क्या वह कुशल ड्राइवर है और उसके ऐसी कोई बीमारी तो नही जिससे उसे ड्राइव करने में समस्या हो. यदि ऐसा थोड़ा बहुत भी शक आपके जहन में है उसे दूर करने के लिए अब भरोसा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा. जिसके द्वारा हर वो दुविधा दूर हो जाएगी जो एक बच्चे के मां-बाप को होती है.
अब "भरोसा" के साथ स्कूल जाएंगे बच्चे : आए दिन स्कूली वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं को देखते हुए मंडलायुक्त लखनऊ ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्मार्ट सिटी लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे मिशन भरोसा परियोजना के तहत एक पहल की है. इसके तहत स्कूली वाहन चलाने वाले चालक व परिचालकों का लाइसेंस, पुलिस सत्यापन, वाहन की फिटनेस, चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य परिक्षण, नेत्र परिक्षण व साइकोमीट्रिक परिक्षण को भरोसा नाम की नई एप्लीकेशन पर दर्ज किया जाएगा. इस एप्लिकेशन में हर वाहन व वाहन चलाने वाले चालक और परिचालकों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा जो डीसीपी ट्रैफिक व आरटीओ द्वारा जारी संयुक्त रूप से जारी किया जाएगा.
मां-बाप भी जान सकेंगे स्कूली वाहन और चालक से जुड़ी जानकारी : मंडलायुक्त रोशन जैकब के मुताबिक मिशन भरोसा के तहत डाटा कलेक्शन करने के लिए शहर के हर स्कूल को एक फार्म दिया जाएगा. जिसमें चाहे वाहन स्कूल द्वारा चलवाया जा रहा हो, अनुबंधित वाहन हो या फिर अभिभावक द्वारा अनुबंध कराया गया हो. उसमें चालक व परिचालक समेत सभी जानकारी दी जाएगी. इस एप्लिकेशन में खास यह है कि वाहन, चालक और परिचालक की जानकारी अभिभावक भी दर्ज कर सकेगा. एप्लीकेशन में हर जानकारी दर्ज हो इसकी निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक या बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे.