ETV Bharat / state

अनाथ मुस्लिम बच्चों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान - राम मंदिर के लिए दान

राजधानी लखनऊ में शिया यतीम खाने के बच्चों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया. इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी मौजूद रहे.

शिया यतीम खाने के बच्चों ने राम मंदिर निर्माण में दिया चंदा
शिया यतीम खाने के बच्चों ने राम मंदिर निर्माण में दिया चंदा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ: ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की ओर से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिया यतीम खाने के बच्चों समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देकर देश में भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम आम किया.

जानकारी देते इंद्रेश कुमार और वसीम रिजवी
मुल्क से मोहब्बत और वफादारी ईमान की निशानी
इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरपरस्त इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस्लाम धर्म में जन्नत के लिए कई रास्ते बताए गए हैं और दुनिया में मोहब्बत भाईचारा रहे इसके लिए भी इस्लाम में नसीहत दी गई है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में मुसलमानों को बताया गया है कि मुल्क से मोहब्बत और वफादारी ईमान की निशानी है और जरूरत पड़ने पर वतन के लिए कुर्बानी भी दी जा सकती है. इसी के लिए हमारा मुल्क पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में कुरान में बताया गया है कि तू अपने दीन पर चल और दूसरे के दीन की इज्जत कर. अपना हिंदुस्तान ऐसा ही एक खूबसूरत देश है जहां पर सभी लोग एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं, जो हमारी मुल्क की शान है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में शिया सुन्नी हिंदू सभी ने निर्माण में मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं और ऐसे ही मंदिर निर्माण में भी मुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जो हम सब के लिए फख्र की बात है.
lucknow news
राजधानी लखनऊ में शिया यतीम खाने के बच्चों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया.
राम मंदिर निर्माण में मुसलमान बढ़ चढ़कर लें हिस्सा
इस मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि राम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मुल्क में आपसी भाईचारे और समाज को मोहब्बत का पैगाम दें. उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण में हिंदू समाज के लोगों को आगे आना चाहिए. मंदिर निर्माण में मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सहयोग देना चाहिए. इस मौके पर वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सियासत करने वालों को भी जवाब देते हुए कहा कि लोगों को ऐसे सियासतदानों की बातों में नहीं आना चाहिए, जिनकी रोटियां मजहबी उन्माद पर चलती हैं.



ओवैसी पर हमला

ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए वसीम रिज़वी ने कहा कि ऐसे लोग लाशों के सौदागर हैं. यह हिंदुस्तान के भी दुश्मन हैं और हमारे समाज के भी दुश्मन हैं. इस मौके पर शिया यतीम खाने के कई बच्चों ने मंदिर निर्माण के लिए गुल्लक में पैसे डाल कर सहयोग किया, जिसमें इनायत अली और अगर मेहंदी भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि देश में अमन भाईचारा और शांति बनी रहे, इसके लिए हमने अपने पास से मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है ,जिसका मकसद है कि मुल्क में मजहब के नाम पर बांटने वाली सियासत पर रोक लग सके.

लखनऊ: ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की ओर से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिया यतीम खाने के बच्चों समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देकर देश में भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम आम किया.

जानकारी देते इंद्रेश कुमार और वसीम रिजवी
मुल्क से मोहब्बत और वफादारी ईमान की निशानी
इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरपरस्त इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस्लाम धर्म में जन्नत के लिए कई रास्ते बताए गए हैं और दुनिया में मोहब्बत भाईचारा रहे इसके लिए भी इस्लाम में नसीहत दी गई है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में मुसलमानों को बताया गया है कि मुल्क से मोहब्बत और वफादारी ईमान की निशानी है और जरूरत पड़ने पर वतन के लिए कुर्बानी भी दी जा सकती है. इसी के लिए हमारा मुल्क पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में कुरान में बताया गया है कि तू अपने दीन पर चल और दूसरे के दीन की इज्जत कर. अपना हिंदुस्तान ऐसा ही एक खूबसूरत देश है जहां पर सभी लोग एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं, जो हमारी मुल्क की शान है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में शिया सुन्नी हिंदू सभी ने निर्माण में मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं और ऐसे ही मंदिर निर्माण में भी मुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जो हम सब के लिए फख्र की बात है.
lucknow news
राजधानी लखनऊ में शिया यतीम खाने के बच्चों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया.
राम मंदिर निर्माण में मुसलमान बढ़ चढ़कर लें हिस्सा
इस मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि राम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मुल्क में आपसी भाईचारे और समाज को मोहब्बत का पैगाम दें. उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण में हिंदू समाज के लोगों को आगे आना चाहिए. मंदिर निर्माण में मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सहयोग देना चाहिए. इस मौके पर वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सियासत करने वालों को भी जवाब देते हुए कहा कि लोगों को ऐसे सियासतदानों की बातों में नहीं आना चाहिए, जिनकी रोटियां मजहबी उन्माद पर चलती हैं.



ओवैसी पर हमला

ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए वसीम रिज़वी ने कहा कि ऐसे लोग लाशों के सौदागर हैं. यह हिंदुस्तान के भी दुश्मन हैं और हमारे समाज के भी दुश्मन हैं. इस मौके पर शिया यतीम खाने के कई बच्चों ने मंदिर निर्माण के लिए गुल्लक में पैसे डाल कर सहयोग किया, जिसमें इनायत अली और अगर मेहंदी भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि देश में अमन भाईचारा और शांति बनी रहे, इसके लिए हमने अपने पास से मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है ,जिसका मकसद है कि मुल्क में मजहब के नाम पर बांटने वाली सियासत पर रोक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.