ETV Bharat / state

लखनऊ में बच्चा चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, लूटपाट करने वाले तीन फूड डिलीवरी मैन भी धरे गए - Child Theft in Lucknow

यूपी की हाईटेक पुलिस केवल कमजोर पर जुल्म करने में अव्वल साबित होती है. पुलिस के सामने भिखारियों के वेश में दिनदहाने बच्चा चोरी जैसा वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा फूड डिलीवरी मैन के भेष में शहर की सड़कों पर घूम रहे अपराधियों को भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:34 PM IST

लखनऊ : लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बच्चा चुराने वाला 'भिखारी गिरोह' के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 1 से 3 साल के बच्चों को अपना शिकार बनाता था और जब बच्चे बड़े हो जाते तो उन्हें बेच देते थे. गिरोह के सदस्य बच्चों से भीख भी मंगवाते थे. इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घर के बाहर से चोरी हुए दो साल के बच्चे को बचाया. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार किया गया है. यह भिखारियों के एक बड़े गिरोह का हिस्सा है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बच्चा चोर गिरोह के सदस्य पहुच सकी. गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं.


भीख मांगने के बहाने आया था आरोपी : बीते दिनों बजारखाला निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका दो वर्ष का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कहीं लापता हो गया. आसपड़ोस में पता करने के बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो घर के बाहर से एक युवक मासूम को ले जाता दिखा. आरोपी भीख मांगने के लिए आया था. जिसके बाद पुलिस ने मासूम की बरामदगी व बच्चा चोर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दीं.


टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर चुराया बच्चा : थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि बच्चा गुम होने की शिकायत थाने पर दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चा चोर के गिरोह के सदस्य की सुरागरसी की गई. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मासूम बच्चे को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पकड़े गए आरोपी से गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी ने बताया कि वह भीख मांगने के बहाने बच्चों को टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर उन्हें उठा ले जाता था.

फूड डिलीवरीमैन रात में करते थे ऐसा गंदा काम, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

तालकटोरा पुलिस ने दिन में फूड डिलीवरी और रात में महिलाओं-बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाले सरगना समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट का मोबाइल फोन व जेवर बरामद हुए हैं. आरोपियो के विरुद्ध आसपास के थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी सआदतगंज के वजीरबाग निवासी अनीस, हुसैनाबाद के शाहनवाज सिद्दीकी व वजीरगंज के शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सरगना अनीस ने बताया कि वे खाना डिलीवरी का काम करते हैं. इसी दौरान मौका पाकर महिलाओं व बुजुर्गो के साथ लूटपाट कर भाग जाते थे. घटना को अंजाम देने के समय दो लोग एक बाइक पर रहते थे. तीसरा व्यक्ति पीछा रहता था कि यदि पकड़ लिए जाए तो तीसरा व्यक्ति बीच बचाव कर सके.


थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र के मुताबिक राजधानी में पुलिस ने सरगना सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग दिन में लोगों के घरों में खाना डिलीवरी करने का काम करते थे और चिन्हित कर रात में बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के अन्य साथियों की खोज में पुलिस टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: बच्चा चोरी के मामले को लेकर क्वीन मेरी अस्पताल में हुआ हंगामा

लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर परिसर से बच्चा चुराने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

लखनऊ : लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बच्चा चुराने वाला 'भिखारी गिरोह' के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 1 से 3 साल के बच्चों को अपना शिकार बनाता था और जब बच्चे बड़े हो जाते तो उन्हें बेच देते थे. गिरोह के सदस्य बच्चों से भीख भी मंगवाते थे. इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घर के बाहर से चोरी हुए दो साल के बच्चे को बचाया. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार किया गया है. यह भिखारियों के एक बड़े गिरोह का हिस्सा है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बच्चा चोर गिरोह के सदस्य पहुच सकी. गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं.


भीख मांगने के बहाने आया था आरोपी : बीते दिनों बजारखाला निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका दो वर्ष का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कहीं लापता हो गया. आसपड़ोस में पता करने के बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो घर के बाहर से एक युवक मासूम को ले जाता दिखा. आरोपी भीख मांगने के लिए आया था. जिसके बाद पुलिस ने मासूम की बरामदगी व बच्चा चोर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दीं.


टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर चुराया बच्चा : थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि बच्चा गुम होने की शिकायत थाने पर दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चा चोर के गिरोह के सदस्य की सुरागरसी की गई. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मासूम बच्चे को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पकड़े गए आरोपी से गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी ने बताया कि वह भीख मांगने के बहाने बच्चों को टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर उन्हें उठा ले जाता था.

फूड डिलीवरीमैन रात में करते थे ऐसा गंदा काम, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

तालकटोरा पुलिस ने दिन में फूड डिलीवरी और रात में महिलाओं-बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाले सरगना समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट का मोबाइल फोन व जेवर बरामद हुए हैं. आरोपियो के विरुद्ध आसपास के थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी सआदतगंज के वजीरबाग निवासी अनीस, हुसैनाबाद के शाहनवाज सिद्दीकी व वजीरगंज के शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सरगना अनीस ने बताया कि वे खाना डिलीवरी का काम करते हैं. इसी दौरान मौका पाकर महिलाओं व बुजुर्गो के साथ लूटपाट कर भाग जाते थे. घटना को अंजाम देने के समय दो लोग एक बाइक पर रहते थे. तीसरा व्यक्ति पीछा रहता था कि यदि पकड़ लिए जाए तो तीसरा व्यक्ति बीच बचाव कर सके.


थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र के मुताबिक राजधानी में पुलिस ने सरगना सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग दिन में लोगों के घरों में खाना डिलीवरी करने का काम करते थे और चिन्हित कर रात में बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के अन्य साथियों की खोज में पुलिस टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: बच्चा चोरी के मामले को लेकर क्वीन मेरी अस्पताल में हुआ हंगामा

लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर परिसर से बच्चा चुराने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.