लखनऊ: राजधानी में सही इलाज न मिलने और निजी अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक मासूम ने दम तोड़ दिया. तीमारदारों का आरोप है कि निजी अस्पताल ने कोरोना जांच कराकर के आने की बात कहकर वापस कर दिया, जिसके बाद सरकारी संस्थान ले जाते वक्त बच्चे की मौत हो गई.
अलीगंज के इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद शाद 12 वर्षीय को मानसिक दिक्कत और बुखार था. तीमारदारों ने पहले उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बुखार आने की वजह से पहले निजी अस्पताल में कोरोना वायरस की पहले जांच कराने के लिए भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उसे दोबारा भर्ती नहीं किया गया. हालत बिगड़ने पर केजीएमयू ले जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया.