लखनऊ: इंदिरानगर थाना क्षेत्र स्थित पंतनगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से पास बनी झुग्गी-झोपड़ी में रह रहा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया. सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को मलबे से बाहर निकाला. इसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे की मां की हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर स्थित पंतनगर में तीन मंजिला एक मकान का निर्माण हो रहा था.
- निर्माणाधीन मकान के पास में झुग्गी-झोपड़ी बनी हुई थी.
- देर शाम अचानक मकान की दीवार ढह गई और मलबा झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे परिवार के ऊपर गिर गया.
- इस घटना में 10 वर्षीय दाऊद, उसकी मां मरियम और पिता आंसर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- हादसे में मौत का शिकार हुए दाऊद को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
- मरियम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- आंसर को भी काफी चोटें आई थी, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं
एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की सूचना मिली थी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है और अन्य 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी, ट्रांस गोमती