लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा चौराहे पर बाल लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. भिखारी के वेश में ऐसे बच्चे कार और बाइक वालों के पास भीख मांगने के बहाने पहुंच जाते हैं, फिर मोबाइल फोन लेकर फरार हो जाते हैं. बच्चों का यह गैंग लालबत्ती होते ही सक्रिय हो जाता है. लूट के बाद ये जंगल की तरफ भाग लेते हैं. वाहन वालों के पास उनका पीछा करने का ऑप्शन भी नहीं होता है. आखिर गाड़ी बीच रोड पर अचानक छोड़कर कैसे जाएं. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस मदद करने की बजाय दो टूक जवाब देती है, खुद ही ढूंढ लो.
ब्लेड मारी और मोबाइल ले फरार
सोमवार को काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दुबग्गा चौराहे पर ऐसा ही मामला सामने आया. दर्ज मुकदमे के अनुसार, हसनगंज निवासी सचिन सिंह 7 दिसंबर को मलिहाबाद की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. दुबग्गा चौराहे पर लाल बत्ती होते ही वह रुक गए. उसी दौरान एक बच्चा भीख मांगने आया. उसने अचानक सचिन पर ब्लेड से हमला कर दिया और मोबाइल फोन छीनकर भाग गया. जब तक सचिन उसके पीछे जाते, लड़का जंगल की तरफ भाग गया.
पुलिस नहीं करती कार्रवाई
पीड़ित सचिन सिंह ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी से मदद मांगी तो उसने उल्टा जवाब दिया. पुलिसकर्मी ने उनसे जंगल में जाकर लड़के को ढूंढने की नसीहत दी. सचिन ने अपने लूटे हुए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उधर से गालीगलौज किया गया. फोन उठाने वाले ने कॉल काटने से पहले उस मोबाइल नंबर पर दोबारा कॉल नहीं करने की नसीहत दी. इस मामले की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सचिन का मोबाइल चोरी हुआ है न कि लूटा गया है. पीड़ित को थाने बुलाया गया है. उससे जानकारी हासिल कर इस घटना की जांच की जा रही है.
प्रमेंद्र सिंह, काकोरी इंस्पेक्टर