ETV Bharat / state

कोविड अस्पतालों में लापरवाही के लिए CMO होंगे उत्तरदायी: मुख्य सचिव - lucknow khabar

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव राजेंद्र.
मुख्य सचिव राजेंद्र.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस पर बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, नोडल अधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए. अस्पतालों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा नियमित रूप से वार्ड में जाकर मरीजों की आवश्यक देखभाल की जाना सुनिश्चित किया जाए. इन अस्पतालों में समय-समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ साफ-सफाई तथा प्रतिदिन चादरों को बदला जाना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यदि किसी कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है. तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति न हो एकत्रित
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए घर से बाहर सभी के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों. इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बाजारों एवं मंडियों में इसका प्रचार कराया जाए.

नोडल अधिकारियों के कार्यों की हो समीक्षा
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा तैनात विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा तत्काल कर, उन्हें उनके मूल विभागों में योगदान के लिए कार्य मुक्त कर दिया जाए. समीक्षा आख्या की प्रतिलिपि मुख्य सचिव कार्यालय एवं अपर मुख्य सचिव राजस्व को उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा कि लावारिस शव का निस्तारण सम्मानजनक ढंग से शासन द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देशों के अनुरूप ही किया जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस पर बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, नोडल अधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए. अस्पतालों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा नियमित रूप से वार्ड में जाकर मरीजों की आवश्यक देखभाल की जाना सुनिश्चित किया जाए. इन अस्पतालों में समय-समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ साफ-सफाई तथा प्रतिदिन चादरों को बदला जाना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यदि किसी कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है. तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति न हो एकत्रित
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए घर से बाहर सभी के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों. इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बाजारों एवं मंडियों में इसका प्रचार कराया जाए.

नोडल अधिकारियों के कार्यों की हो समीक्षा
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा तैनात विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा तत्काल कर, उन्हें उनके मूल विभागों में योगदान के लिए कार्य मुक्त कर दिया जाए. समीक्षा आख्या की प्रतिलिपि मुख्य सचिव कार्यालय एवं अपर मुख्य सचिव राजस्व को उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा कि लावारिस शव का निस्तारण सम्मानजनक ढंग से शासन द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देशों के अनुरूप ही किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.