ETV Bharat / state

चीफ सेक्रेटरी ने JPNIC की जांच रिपोर्ट पर जताई नाराजगी - JPN Center report

उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) की जांच रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इंजीनियरों को फिर से इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.

उत्तर प्रदेश चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी
उत्तर प्रदेश चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार देर शाम मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) के अधूरे कामों को कराने व संचालन को लेकर बैठक कर रहे थे. लोक निर्माण विभाग व पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों ने इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की थी, जिस जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कराने का निर्देश दिया है.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी (Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari) के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता को जेपीएन सेन्टर (JPN Center) की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी. समय कम होने पर तकनीकी स्तर की जांच नहीं की जा सकी. नौ जुलाई को जांच का आदेश हुआ था. इंजीनियरों ने दस्तावेजों को देखने के बाद संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कराई थी.


शुक्रवार की देर शाम हुई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिपोर्ट रखी गई. इस पर मुख्य सचिव संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और तीनों इंजीनियरों को इसकी फिर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है. लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार (Commissioner Ranjan Kumar) की अध्यक्षता वाली टीम भी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) मामले की जांच कर रही है. टीम रिपोर्ट तैयार कराकर मुख्य सचिव को सौंपेगी. इस रिपोर्ट व इंजीनियरों की ओर से तैयार कराई जा रही रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- संचालन से पहले जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार देर शाम मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) के अधूरे कामों को कराने व संचालन को लेकर बैठक कर रहे थे. लोक निर्माण विभाग व पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों ने इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की थी, जिस जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कराने का निर्देश दिया है.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी (Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari) के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता को जेपीएन सेन्टर (JPN Center) की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी. समय कम होने पर तकनीकी स्तर की जांच नहीं की जा सकी. नौ जुलाई को जांच का आदेश हुआ था. इंजीनियरों ने दस्तावेजों को देखने के बाद संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कराई थी.


शुक्रवार की देर शाम हुई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिपोर्ट रखी गई. इस पर मुख्य सचिव संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और तीनों इंजीनियरों को इसकी फिर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है. लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार (Commissioner Ranjan Kumar) की अध्यक्षता वाली टीम भी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) मामले की जांच कर रही है. टीम रिपोर्ट तैयार कराकर मुख्य सचिव को सौंपेगी. इस रिपोर्ट व इंजीनियरों की ओर से तैयार कराई जा रही रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- संचालन से पहले जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.