ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति के दिए निर्देश - remdesivir

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की आपूर्ति सुनिश्चित कराने व गम्भीर मरीजों का तत्काल इलाज सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए.

Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी.
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:38 AM IST

लखनऊ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दैनिक आधार पर उक्त की उपलब्धता एवं आपूर्ति पर सतत नजर रखे.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन के ऐलान के बाद वरिष्ठ अफसरों को गाइडलाइंस जारी की. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए.

आवश्यक उपकरणोंं और दवाओं की हो आपूर्ति
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जनपदों से निरन्तर सम्पर्क में रहकर ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित सभी आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की सुचारू आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियमित सम्पर्क एवं संवाद बनाया रखा जाये और गंभीर मरीजों को तत्काल कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जाये.

कोविड बेड्स बढाने में तेजी लाई जाए
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जो मरीज हाॅस्पिटल भेजे जाते हैं, उनको तत्काल भर्ती कर उनका इलाज सुनिश्चित हो तथा जो भी हाॅस्पिटल इसमें कोताही बरतें, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड बेड्स बढ़ाने के कार्य में तेजी लाई जाये. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम निजी मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में जाकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए.

ये भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत

मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं अधिकारी
मुख्य सचिव ने कहा कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. भीड़-भाड़ वाले इलाकों का सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाये. इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है, जिसे चिकित्सालयों को उपलब्ध कराया जा रहा है. रेमडेसिविर की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है और इसे भी हाॅस्पिटल्स को उपलब्ध कराया जा रहा है.

लखनऊ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दैनिक आधार पर उक्त की उपलब्धता एवं आपूर्ति पर सतत नजर रखे.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन के ऐलान के बाद वरिष्ठ अफसरों को गाइडलाइंस जारी की. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए.

आवश्यक उपकरणोंं और दवाओं की हो आपूर्ति
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जनपदों से निरन्तर सम्पर्क में रहकर ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित सभी आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की सुचारू आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियमित सम्पर्क एवं संवाद बनाया रखा जाये और गंभीर मरीजों को तत्काल कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जाये.

कोविड बेड्स बढाने में तेजी लाई जाए
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जो मरीज हाॅस्पिटल भेजे जाते हैं, उनको तत्काल भर्ती कर उनका इलाज सुनिश्चित हो तथा जो भी हाॅस्पिटल इसमें कोताही बरतें, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड बेड्स बढ़ाने के कार्य में तेजी लाई जाये. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम निजी मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में जाकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए.

ये भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत

मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं अधिकारी
मुख्य सचिव ने कहा कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. भीड़-भाड़ वाले इलाकों का सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाये. इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है, जिसे चिकित्सालयों को उपलब्ध कराया जा रहा है. रेमडेसिविर की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है और इसे भी हाॅस्पिटल्स को उपलब्ध कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.