लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में लोगों की मदद के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें. इसकी सूचना मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज ने दी.
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि इन नोडल अधिकारियों का विवरण जैसे फोन नंबर आदि उपलब्ध कराया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित नोडल अधिकारी, राज्य नोडल अधिकारी को संपर्क करके मदद मुहैया करा सकें.
सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए लिखित आदेश में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा, यह सुनिश्चित किया जाये कि दूसरे राज्य व विदेशी नागरिकों को भोजन, चिकित्सा आदि के संबंध में क्या कठिनाई है.