ETV Bharat / state

चीफ सेक्रेटरी ने की डिफेंस कॉरीडोर समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा, दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर से सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक. विभागों द्वारा निष्पादित कार्यों को आसान बनाया जाने व ई-फाइल को प्रमोट करने की कही बात. उद्यमी सारथी एप से एमएसएमई उद्यमियों को सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:42 AM IST

लखनऊः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर से सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं, डिफेन्स कॉरीडोर, औद्योगिक विकास विभाग की अन्य सभी योजनाओं, नागरिक उड्डयन तथा एमएसएमई की योजनाओं की गहन समीक्षा की.

मुख्य सचिव ने कहा कि अर्थव्यवस्था में योजनाओं के क्रियान्वयन का असर दिखना चाहिए. औद्योगिक विकास की योजनाओं में बेहतर परिणाम के लिए सम्बन्धित स्टॉक होल्डर्स तथा विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाए. साथ ही विचार-विमर्श के फलस्वरूप आदि गवर्नेन्स में सुधार की जरूरत हो तो उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जाए.

यह भी पढ़ें- भाजपा सदस्य और डांसर सपना चौधरी का BSP प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का वीडियो वायरल


उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा निष्पादित कार्यों को आसान बनाया जाए. ई-फाइल को प्रमोट किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यालयों को साफ-सुथरा एवं पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए. उन्होंने विभागों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को कार्यालयों अनुभागों में डिस्प्ले कराने का सुझाव दिया. जिससे कि कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के मन में अच्छी फीलिंग हो और वह विभाग की अच्छी छवि लेकर जाए.

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर्स तथा एमएसएमई क्लस्टर्स के विकास के लिए विभिन्न स्टॉक होल्डर्स, विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों के साथ गहन चर्चा तथा प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई पर बल दिया.

एमएसएमई की समीक्षा के दौरान उन्होंने ओडीओपी योजना (ODOP Scheme) की सराहना करते हुए कहा कि उद्यमियों को वित्त, डिजाइन, पैकेजिंग, गुणवत्ता, विपणन एवं तकनीकी सहायता के लिए विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं. उद्यमी सारथी एप (Udyami Sarthi App) के माध्यम से एमएसएमई उद्यमियों को सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है.

उन्होंने सिविल एविएशन की योजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से संवाद एवं संपर्क बनाए रखते हुए कार्यों को गति दी जाये तथा सभी परियोजनायें निर्धारित समयसारिणी के अनुसार पूरी हों. उन्होंने यूपीडा की सभी योजनाओं की समीक्षा की तथा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए.

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल सहित संबंधित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा, यूपीसीडा, गीडा, पिकप, यूपीएफसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर से सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं, डिफेन्स कॉरीडोर, औद्योगिक विकास विभाग की अन्य सभी योजनाओं, नागरिक उड्डयन तथा एमएसएमई की योजनाओं की गहन समीक्षा की.

मुख्य सचिव ने कहा कि अर्थव्यवस्था में योजनाओं के क्रियान्वयन का असर दिखना चाहिए. औद्योगिक विकास की योजनाओं में बेहतर परिणाम के लिए सम्बन्धित स्टॉक होल्डर्स तथा विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाए. साथ ही विचार-विमर्श के फलस्वरूप आदि गवर्नेन्स में सुधार की जरूरत हो तो उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जाए.

यह भी पढ़ें- भाजपा सदस्य और डांसर सपना चौधरी का BSP प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का वीडियो वायरल


उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा निष्पादित कार्यों को आसान बनाया जाए. ई-फाइल को प्रमोट किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यालयों को साफ-सुथरा एवं पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए. उन्होंने विभागों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को कार्यालयों अनुभागों में डिस्प्ले कराने का सुझाव दिया. जिससे कि कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के मन में अच्छी फीलिंग हो और वह विभाग की अच्छी छवि लेकर जाए.

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर्स तथा एमएसएमई क्लस्टर्स के विकास के लिए विभिन्न स्टॉक होल्डर्स, विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों के साथ गहन चर्चा तथा प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई पर बल दिया.

एमएसएमई की समीक्षा के दौरान उन्होंने ओडीओपी योजना (ODOP Scheme) की सराहना करते हुए कहा कि उद्यमियों को वित्त, डिजाइन, पैकेजिंग, गुणवत्ता, विपणन एवं तकनीकी सहायता के लिए विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं. उद्यमी सारथी एप (Udyami Sarthi App) के माध्यम से एमएसएमई उद्यमियों को सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है.

उन्होंने सिविल एविएशन की योजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से संवाद एवं संपर्क बनाए रखते हुए कार्यों को गति दी जाये तथा सभी परियोजनायें निर्धारित समयसारिणी के अनुसार पूरी हों. उन्होंने यूपीडा की सभी योजनाओं की समीक्षा की तथा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए.

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल सहित संबंधित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा, यूपीसीडा, गीडा, पिकप, यूपीएफसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.