श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया. जनपद के विकास खण्ड इकौना के उच्च प्राथमिक समविलयन विद्यालय जयचंद पुर कटघरा में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया है. जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले एक महीने में चलने वाले स्कूल चलो अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो. उस बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं.