लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिंब सेंटर में बने 320 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम ने सभी से कोरोना संक्रमितों को आश्वस्त करने की बात कही, जिससे डरने के बजाय जल्द ही लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे सकें.
सीएम योगी ने किया कोविड अस्पताल का लोकार्पण
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिंब सेंटर बिल्डिंग में 320 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में आईसीयू है और 220 बेड का आइसोलेशन यूनिट बनाया गया है. अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चों और बड़ों समेत सभी के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. सोमवार 7 सितंबर की शाम 6:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिंब सेंटर पहुंचकर अस्पताल का उद्घाटन किया.
'स्वास्थ्यकर्मी बेहतर तरीके से करें अपना काम'
केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि, कोविड-19 के काल में डिजिटल उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश में हाल ही में बने कोविड-19 अस्पतालों का मैंने स्वयं जाकर उद्घाटन किया है. सीएम ने कहा कि इससे पहले मैं गोंडा में बने 300 बेड के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने गया. इसके बाद गोरखपुर जिले स्थित बीआरडी अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल का सुबह उद्घाटन किया और शाम को केजीएमयू के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने आया हूं. सीएम ने कहा कि हर एक अस्पताल में स्वयं जाने की एक वजह है यह भी है कि, मैं स्वयं जाकर सभी हेल्थ केयर वर्कर और कर्मचारियों को यह बताना चाहता हूं कि वे जिम्मेदारी से अपना काम करें, जिससे बेहतर तरीके से और समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में हम सभी का यही एक मात्र उद्देश्य है.
'रोजाना यूपी में एक लाख एंटीजन टेस्ट होना गर्व की बात'
कोरोना की टेस्टिंग और मरीजों के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि केजीएमयू उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान था, जिससे कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए लैब बनाई और पहली बार 72 टेस्ट करके हमें दिए थे. संक्रमण काल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब मैं रोज 2 से ढाई घंटे तक बैठकर कोरोना से जुड़े सभी अधिकारियों से बात न करूं. सीएम ने कहा कि मैं किसी भी जिले और किसी भी अस्पताल के मरीजों के बारे में बात करता हूं तो मेरे सामने उन सभी जिलों के अस्पतालों की तस्वीर आ जाती है. हर एक मरीज की मौत पर मैं जानकारी लेता हूं कि आखिर उस मरीज की मौत किस वजह से हुई. इसके अलावा हम हर रोज एक लाख से भी अधिक एंटीजन टेस्ट कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है.
केजीएमयू के कोविड-19 अस्पताल के लोकार्पण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें तैयारी हर रूप में करनी चाहिए. आम आदमी पहले डॉक्टर को भगवान समझता था, लेकिन धीरे-धीरे यह भावना उनकी आहत हुई है. हमें सेवा भाव से लोगों के मन में फिर से सरकारी सेवा पर विश्वास जगाना होगा, ताकि लोग इलाज के लिए सामने आ सके और उनको बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकें.
सीएम योगी ने कहा कि लोगों के मन से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति डर को भगाना बेहद जरूरी है. संक्रमितों के अंदर इस बात का आश्वासन होना चाहिए कि कोरोना वायरस से वे ठीक होकर वापस घर जा सकते हैं. हम लोगों को कमजोर करने के बजाय उन्हें आश्वस्त करें कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे. यह बेहद कमजोर वायरस है, सिर्फ हाथ धोने भर से ही गायब हो जाएगा, इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से मरीज का मनोबल बढ़ता है और साथ ही उसके अंदर सकारात्मकता भी आती है.