लखनऊ. बुजुर्गों तक सरकारी सुविधा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने एल्डर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर फोन करके सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही इसी क्रम में सरकार पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को एक और सुविधा देने जा रही है. बैंक खाते में पेंशन आयी या नहीं इसके लिए अब इनको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
योगी सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए पूरी संजीदगी और सेवाभाव से बुजुर्गों के हित में काम कर रही है. इस क्रम में उनको खाने के लिए मुफ्त राशन, बीमारी में मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत कार्ड की व्यवस्था की गई है. बुजुर्गों को कभी भी, कहीं भी मदद पहुंचाने के लिए एल्डर हेल्पलाइन 14567 जारी किया गया है. वहीं सरकार पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को एक और सुविधा देने जा रही है. बैंक खाते में पेंशन आयी या नहीं इसके लिए अब इनको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसमें सबसे बड़ी दिक्कत पेंशन पाने वाले बुजुर्गों में से सबके नंबर नहीं थे. आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के साथ हुए केवाईसी की वजह से अब अधिकांश लोगों के नंबर मिल चुके हैं. जिनके आधार का प्रमाणीकरण हो चुका है उनकी पेंशन की सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी. आधार प्रमाणीकरण का यह काम जारी है. जिनके आधार का प्रमाणीकरण हो चुका है वह https://sspy-up.gov.in पर जाकर अपने जिले, ब्लॉक, नगर निकाय, ग्राम पंचायत या नगरीय वार्ड को सेलेक्ट कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सरकार औऱ भाजपा ने मिलकर तय किया खूब होगा सकारात्मक प्रचार, जानिए कैसे
93 लाख बुजुर्गों को मिल रही पेंशन : पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने वालों की संख्या लगभग 93 लाख है. बात सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन की नहीं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग जनों और वरिष्ठ ट्रांसजेंडर भी सरकार के लिए कुछ इसी तरह सोचते हैं. सरकार की पेंशन संबंधी इन योजनाओं से करीब 92.28 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कहां खर्च हो रही है स्पोर्ट्स फीस, स्कूलों से लिया जाएगा हिसाब