ETV Bharat / state

CM योगी ने नवचयनित अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ - लखनऊ का समाचार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि दीपावली के पहले आप सबको इस नियुक्ति पत्र पर अवसर के लिए बहुत बधाई देता हूं.

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:14 PM IST

लखनऊः सीएम योगी ने समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि दीपावली के पहले आप सबको इस नियुक्ति पत्र के अवसर के लिए बहुत बधाई देता हूं. समाज कल्याण विभाग शासन का अहम विभाग है. अगर विभाग आधी आबादी को सीधे जोड़ता है, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाएं इसी माघ्यम से मिलती हैं.

सीएम ने कहा कि अब तक पौने 2 लाख लड़कियों का विवाह हो चुका है. समाज कल्याण विभाग उसका नोडल विभाग है. अभ्युदय कोचिंग भी इसी विभाग द्वारा संचालित हो रहा है.

CM योगी ने नवचयनित अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

सीएम ने चयनित अधिकारियों से कहा कि अब आप की यहीं से ट्रेनिंग शुरू हो गई है. आपको कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई सिफारिश या लेन-देन नहीं करना पड़ा है. हमने इसके लिए प्रयास किया और कहीं कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई भी की गई है. आपका चयन इसी पारदर्शी प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जब शासन आपको पारदर्शी प्रक्रिया दे रहा है, तो आपका भी दायित्व बनता है कि शासन अपनी मंशा के अनुरूप काम करेंगे. ईमानदारी से काम करते हुए योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यही लोकसेवा आयोग विवाद का गढ़ बना हुआ था. आरोप लगते थे, जिसकी सीबीआई जांच होती थी. नियुक्तियों में गढ़बढ़ी बोती थी. ये साढ़े 4 लाख की वही भर्तियां हैं, जो पिछली सरकारों में रुकी हुई थीं.

'ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ'
'ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ'

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों की नीयत ही साफ नहीं थी. हमने शासन में आने के बाद उन विसंगतियों को दूर किया और आज युवाओं को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. कल आईपीएल में लखनऊ की टीम की घोषणा हुई. ये टीम वर्क का परिणाम है. उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

सीएम ने कहा कि पहले कानून व्यवस्था बदहाल थी. अराजकता, गुंडागर्दी थी. हर फील्ड में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश नंबर 2 पर है. देश विदेश का निवेशक यहां निवेश करने के लिए आकर्षित होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना में भी सारे प्रयास हुए, टीम वर्क के साथ काम हुआ. आज केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है.

इसे भी पढ़ें- जिस दल ने कल्याण सिंह को नहीं दी श्रद्धांजलि, उसे वोट करने का मतलब आत्महत्या: स्वतंत्र देव सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोच सकारात्मक होनी चाहिए. तभी हम आगे बढ़ेंगे. आप सबका समाज के हर तबके के साथ संवाद होना चाहिए. हम सब जब इस ओर काम करेंगे, तो समाज और आम जनमानस आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता संकेत कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा हुआ विभाग के प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊः सीएम योगी ने समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि दीपावली के पहले आप सबको इस नियुक्ति पत्र के अवसर के लिए बहुत बधाई देता हूं. समाज कल्याण विभाग शासन का अहम विभाग है. अगर विभाग आधी आबादी को सीधे जोड़ता है, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाएं इसी माघ्यम से मिलती हैं.

सीएम ने कहा कि अब तक पौने 2 लाख लड़कियों का विवाह हो चुका है. समाज कल्याण विभाग उसका नोडल विभाग है. अभ्युदय कोचिंग भी इसी विभाग द्वारा संचालित हो रहा है.

CM योगी ने नवचयनित अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

सीएम ने चयनित अधिकारियों से कहा कि अब आप की यहीं से ट्रेनिंग शुरू हो गई है. आपको कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई सिफारिश या लेन-देन नहीं करना पड़ा है. हमने इसके लिए प्रयास किया और कहीं कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई भी की गई है. आपका चयन इसी पारदर्शी प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जब शासन आपको पारदर्शी प्रक्रिया दे रहा है, तो आपका भी दायित्व बनता है कि शासन अपनी मंशा के अनुरूप काम करेंगे. ईमानदारी से काम करते हुए योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यही लोकसेवा आयोग विवाद का गढ़ बना हुआ था. आरोप लगते थे, जिसकी सीबीआई जांच होती थी. नियुक्तियों में गढ़बढ़ी बोती थी. ये साढ़े 4 लाख की वही भर्तियां हैं, जो पिछली सरकारों में रुकी हुई थीं.

'ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ'
'ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ'

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों की नीयत ही साफ नहीं थी. हमने शासन में आने के बाद उन विसंगतियों को दूर किया और आज युवाओं को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. कल आईपीएल में लखनऊ की टीम की घोषणा हुई. ये टीम वर्क का परिणाम है. उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

सीएम ने कहा कि पहले कानून व्यवस्था बदहाल थी. अराजकता, गुंडागर्दी थी. हर फील्ड में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश नंबर 2 पर है. देश विदेश का निवेशक यहां निवेश करने के लिए आकर्षित होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना में भी सारे प्रयास हुए, टीम वर्क के साथ काम हुआ. आज केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है.

इसे भी पढ़ें- जिस दल ने कल्याण सिंह को नहीं दी श्रद्धांजलि, उसे वोट करने का मतलब आत्महत्या: स्वतंत्र देव सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोच सकारात्मक होनी चाहिए. तभी हम आगे बढ़ेंगे. आप सबका समाज के हर तबके के साथ संवाद होना चाहिए. हम सब जब इस ओर काम करेंगे, तो समाज और आम जनमानस आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता संकेत कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा हुआ विभाग के प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.