लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 'उत्तर प्रदेश में आज उद्यमियों से गुंडा टैक्स मांगना तो दूर की बात है चुनाव में भी कोई सहयोग नहीं मांगता है.' लोक भवन में उद्यमी मित्रों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो वादे किए गए थे उनकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने की तैयारी कर रहे हैं. बहुत जल्द ही इस संबंध में एलान भी किया जाएगा. लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौजूद रहे.
![मुख्यमंत्री ने उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-06-2023/18776406_ni.png)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '1500 लोगों ने उद्यमी मित्र के लिए आवेदन किया था, जिसमें 102 उद्यमी मित्र चयनित किये गए हैं. उद्यमी मित्र के लिये जिन लोगों ने आवेदन किया था उनमें कई ने शीर्ष संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है. अब उद्यमी मित्रों के पास एक अवसर है, जैसे-जैसे आप काम करेंगे आप का काम उत्तर प्रदेश में दिखेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश की छवि खराब कर रखी थी. पहले उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में न आने की कसम खाई हुई थी. जब हमने पहला इन्वेस्टर समिट किया तो बड़े स्तर पर निवेश मिला. इन्वेस्टर समिट कैसा होना चाहिये, इसका मानक अब उत्तर प्रदेश ने तय कर दिया है. हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी काम कर रहे हैं. हमने हर उद्यमी से संवाद शुरू किया है, जिससे निवेशक का भरोसा बढ़ा है. छह वर्ष के अंदर निवेश के लिए उठाये गए कदमों का असर आज सामने है. उद्यमी मित्रों को बिना डिगे काम करना है.'
-
आज प्रदेश का हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना योगदान देना चाहता है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mdNXjvKT1I
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रदेश का हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना योगदान देना चाहता है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mdNXjvKT1I
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 17, 2023आज प्रदेश का हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना योगदान देना चाहता है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mdNXjvKT1I
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 17, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है. हमने औद्योगिक विकास पर भी कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है. उद्यमी मित्र अगर राज्य के लिए काम करेंगे तो राज्य सरकार भी उनके लिए खड़ी रहेगी. तीसरी आंख के रूप में उद्यमी मित्रों को काम करना है. उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश में लगातार बदलाव दिखता रहेगा, इसलिए उत्तर प्रदेश में निवेश कीजिये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब तबके के लिए योजनाओं को हर जगह तक पहुंचाया गया है.'
यह भी पढ़ें : गुणवत्तापूर्ण बीजों से यूपी सरकार उपज बढ़ाएगी: सूर्य प्रताप शाही
यह भी पढ़ें : अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी नाराज, मंत्री और अफसरों की लगायी क्लास