ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022, आज पारण के साथ हुआ छठ पूजा का समापन - Ushakal Arghya given in Chhath Puja

सोमवार (31 अक्टूबर) को छठ पूजा का चौथा (chhat puja 2022 in lucknow) दिन है. आज प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया गया और पारण के साथ छठ पूजा का समापन हुआ.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 1:39 PM IST

लखनऊ: आज (31 अक्टूबर) छठ पूजा का चौथा दिन यानि अंतिम (Chhath Puja 2022 Day 4 Sunrise Time) दिन है. सोमवार को प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया गया. उगते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं, उसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को छठ पूजा के उषाकाल का अर्घ्य दिया जाता है और पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है.

लखनऊ में लाखों की संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. उसके बाद प्रसाद ग्रहण करते ही चार दिनों की छठ पूजा की समाप्ति हुई. श्रद्धालुओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना की. कठिन निर्जला व्रत का चार दिनों तक आयोजन होता है. वहीं, चौथे दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण करने के साथ यह व्रत समाप्त होता है. लक्ष्मण मेला मैदान सहित लखनऊ में 9 घाटों पर प्रबंध किए गए हैं. जहां पर बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया है. व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं.

वाराणसी में छठ एकमात्र ऐसा पर्व है. जिसमें उगते और डूबते दोनों सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस कठिन व्रत के दौरान रविवार को व्रत करने वाली महिलाओं और पुरुषों ने मां गंगा के तट पर इकट्ठा होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया था. आज (31 अक्टूबर) अपने इस व्रत की पूर्णाहुति सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ की गई. छठ के इस पर्व पर काशी के सभी गंगा घाटों पर व्रती महिलाओं सहित आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. षष्ठी की संध्या के बाद सोमवार की सप्तमी की सुबह गंगा के घाटों के किनारे खड़े होकर उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया और भगवान भाष्कर से संतान की लंबी आयु की प्रार्थना की.

व्रती महिलाओं से ईटीवी भारत की बातचीत
etv bharat
वाराणसी के गंगा घाट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

पढ़ें- मथुरा में पैसे नहीं देने पर महिला श्रद्धालु से तीर्थ पुरोहित ने की अभद्रता, देखें Video

भोजपुरी के मशहूर सिंगर और स्टार मनोज मिश्र ने अपने गीत-संगीत से श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया. गोरखपुर के छठ घाट पर व्रतियों और भक्तों को छठ मैया के गीत गाकर ओत-प्रोत कर दिया.

etv bharat
भोजपुरी के मशहूर सिंगर मनोज मिश्र
गोरखपुर में सिंगर मनोज मिश्र गाए छठी मैया के गीत

गोरखपुर में छठ के महापर्व को सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ, महिलाओं ने पूर्णता प्रदान किया. इसके साथ उनका व्रत तो समाप्त हो गया, लेकिन पिछले 4 दिनों से श्रद्धा भाव लेकर जिस प्रकार वह भगवान भास्कर की आराधना में लीन थीं, उसकी कठिन तपस्या भी इस दौरान देखने को मिली. रविवार की शाम महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को आगे बढ़ाई. वहीं, सोमवार की सुबह एक बार फिर वह जल में खड़ी होकर सूर्य भगवान के निकलने और उनकी आभा का दर्शन पाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटीं रहीं. गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पोखरा, सूर्यकुंड धाम पोखरा से तमाम मोहल्ले में लोग निजी तौर पर छोटे-छोटे तालाब बनाकर इस अति महत्वपूर्ण व्रत पर्व को मनाने में पूरी श्रद्धा के साथ जुटे दिखाई दिए. इस व्रत में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी बड़ी भागीदारी देखी गई. कई घरों में पुरुष इस व्रत को करते नजर आए और उन्होंने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

etv bharat
श्रद्धालुओं ने की संतान की लंबी उम्र की कामना
etv bharat
उषाकाल का अर्घ्य देते हुए लोग
सूर्य भगवान को अर्घ्य देतीं व्रति महिलाएं

22 महिला बंदियों ने की छठ पूजा: गोरखपुर मंडलीय जेल में सोमवार की सुबह महिला बंदियों ने छठ पूजा की. कुल 22 महिलाओं ने उगते सूर्य को सुबह अर्घ्य दिया. जेल प्रशासन ने परिसर में ही कृत्रिम पोखरे का निर्माण कराया था. महिला बंदियों के छठ पूजा संपन्न कराने के लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. 22 महिला बंदियों के लिए पूजा सामग्री भी मुहैया कराई गई थी. इन महिला बंदियों ने अपने संतानों की लंबी उम्र की प्रार्थना छठी मैया से की पूरे विधि विधान के साथ की. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटिहार ने महिला बंदियों के छठ पूजा के मद्देनजर जेल के अंदर ही कृतिम जलाशय का निर्माण कराया और व्रती महिलाओं को पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री भी मुहैया कराई थी. इस दौरान डिप्टी जेलर बृजेश पांडेय समेत अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे.

etv bharat
गोरखपुर जेल में महिलाओं ने की छठ पूजा

आगरा में यमुना किनारे छठ पूजा में सोमवार को ताजमहल के पार्श्व में उगते सूर्य को महिलाओं ने अर्घ्य दिया. महिला और पुरुष सूर्याेदय से पहले ही सुबह साढ़े पांच बजे दशहरा घाट समेत शहर के पोईया, बल्केश्वर, रामघाट, हाथीघाट पर पहुंच गए थे. लोगों ने सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर सूर्य की किरण नजर आने पर अर्घ्य देकर 36 घंटे लंबे उपवास को सम्पन्न किया. ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे स्थित दशहरा घाट का नजारा देखने लायक था. वीडियो में देखें छठ पूजा का मनोरम और भक्तिभाव का दृश्य.

आगरा में व्रती महिलाओं ने दिया सूर्य को अर्घ्य
etv bharat
आगरा में पूजा करतीं महिलाएं
etv bharat
ताजमहल के पार्श्व में उगते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य

छठ पूजा 2022 पारण तिथि: पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिाथि का प्रारंभ सोमवार (31 अक्टूबर) को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट पर हुआ और यह तिथि आज देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक मान्य है. आज सुबह 05 बजकर 48 मिनट से सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना. आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल होते हैं.

etv bharat
प्रात:काल में छठ पूजा करतीं हुई महिलाएं
etv bharat
कोसी भरते हुए श्रद्धालु
etv bharat
छठी मईया से प्रार्थना करतीं महिलाएं

पढ़ें- प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

लखनऊ: आज (31 अक्टूबर) छठ पूजा का चौथा दिन यानि अंतिम (Chhath Puja 2022 Day 4 Sunrise Time) दिन है. सोमवार को प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया गया. उगते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं, उसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को छठ पूजा के उषाकाल का अर्घ्य दिया जाता है और पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है.

लखनऊ में लाखों की संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. उसके बाद प्रसाद ग्रहण करते ही चार दिनों की छठ पूजा की समाप्ति हुई. श्रद्धालुओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना की. कठिन निर्जला व्रत का चार दिनों तक आयोजन होता है. वहीं, चौथे दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण करने के साथ यह व्रत समाप्त होता है. लक्ष्मण मेला मैदान सहित लखनऊ में 9 घाटों पर प्रबंध किए गए हैं. जहां पर बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया है. व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं.

वाराणसी में छठ एकमात्र ऐसा पर्व है. जिसमें उगते और डूबते दोनों सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस कठिन व्रत के दौरान रविवार को व्रत करने वाली महिलाओं और पुरुषों ने मां गंगा के तट पर इकट्ठा होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया था. आज (31 अक्टूबर) अपने इस व्रत की पूर्णाहुति सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ की गई. छठ के इस पर्व पर काशी के सभी गंगा घाटों पर व्रती महिलाओं सहित आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. षष्ठी की संध्या के बाद सोमवार की सप्तमी की सुबह गंगा के घाटों के किनारे खड़े होकर उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया और भगवान भाष्कर से संतान की लंबी आयु की प्रार्थना की.

व्रती महिलाओं से ईटीवी भारत की बातचीत
etv bharat
वाराणसी के गंगा घाट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

पढ़ें- मथुरा में पैसे नहीं देने पर महिला श्रद्धालु से तीर्थ पुरोहित ने की अभद्रता, देखें Video

भोजपुरी के मशहूर सिंगर और स्टार मनोज मिश्र ने अपने गीत-संगीत से श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया. गोरखपुर के छठ घाट पर व्रतियों और भक्तों को छठ मैया के गीत गाकर ओत-प्रोत कर दिया.

etv bharat
भोजपुरी के मशहूर सिंगर मनोज मिश्र
गोरखपुर में सिंगर मनोज मिश्र गाए छठी मैया के गीत

गोरखपुर में छठ के महापर्व को सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ, महिलाओं ने पूर्णता प्रदान किया. इसके साथ उनका व्रत तो समाप्त हो गया, लेकिन पिछले 4 दिनों से श्रद्धा भाव लेकर जिस प्रकार वह भगवान भास्कर की आराधना में लीन थीं, उसकी कठिन तपस्या भी इस दौरान देखने को मिली. रविवार की शाम महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को आगे बढ़ाई. वहीं, सोमवार की सुबह एक बार फिर वह जल में खड़ी होकर सूर्य भगवान के निकलने और उनकी आभा का दर्शन पाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटीं रहीं. गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पोखरा, सूर्यकुंड धाम पोखरा से तमाम मोहल्ले में लोग निजी तौर पर छोटे-छोटे तालाब बनाकर इस अति महत्वपूर्ण व्रत पर्व को मनाने में पूरी श्रद्धा के साथ जुटे दिखाई दिए. इस व्रत में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी बड़ी भागीदारी देखी गई. कई घरों में पुरुष इस व्रत को करते नजर आए और उन्होंने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

etv bharat
श्रद्धालुओं ने की संतान की लंबी उम्र की कामना
etv bharat
उषाकाल का अर्घ्य देते हुए लोग
सूर्य भगवान को अर्घ्य देतीं व्रति महिलाएं

22 महिला बंदियों ने की छठ पूजा: गोरखपुर मंडलीय जेल में सोमवार की सुबह महिला बंदियों ने छठ पूजा की. कुल 22 महिलाओं ने उगते सूर्य को सुबह अर्घ्य दिया. जेल प्रशासन ने परिसर में ही कृत्रिम पोखरे का निर्माण कराया था. महिला बंदियों के छठ पूजा संपन्न कराने के लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. 22 महिला बंदियों के लिए पूजा सामग्री भी मुहैया कराई गई थी. इन महिला बंदियों ने अपने संतानों की लंबी उम्र की प्रार्थना छठी मैया से की पूरे विधि विधान के साथ की. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटिहार ने महिला बंदियों के छठ पूजा के मद्देनजर जेल के अंदर ही कृतिम जलाशय का निर्माण कराया और व्रती महिलाओं को पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री भी मुहैया कराई थी. इस दौरान डिप्टी जेलर बृजेश पांडेय समेत अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे.

etv bharat
गोरखपुर जेल में महिलाओं ने की छठ पूजा

आगरा में यमुना किनारे छठ पूजा में सोमवार को ताजमहल के पार्श्व में उगते सूर्य को महिलाओं ने अर्घ्य दिया. महिला और पुरुष सूर्याेदय से पहले ही सुबह साढ़े पांच बजे दशहरा घाट समेत शहर के पोईया, बल्केश्वर, रामघाट, हाथीघाट पर पहुंच गए थे. लोगों ने सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर सूर्य की किरण नजर आने पर अर्घ्य देकर 36 घंटे लंबे उपवास को सम्पन्न किया. ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे स्थित दशहरा घाट का नजारा देखने लायक था. वीडियो में देखें छठ पूजा का मनोरम और भक्तिभाव का दृश्य.

आगरा में व्रती महिलाओं ने दिया सूर्य को अर्घ्य
etv bharat
आगरा में पूजा करतीं महिलाएं
etv bharat
ताजमहल के पार्श्व में उगते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य

छठ पूजा 2022 पारण तिथि: पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिाथि का प्रारंभ सोमवार (31 अक्टूबर) को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट पर हुआ और यह तिथि आज देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक मान्य है. आज सुबह 05 बजकर 48 मिनट से सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना. आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल होते हैं.

etv bharat
प्रात:काल में छठ पूजा करतीं हुई महिलाएं
etv bharat
कोसी भरते हुए श्रद्धालु
etv bharat
छठी मईया से प्रार्थना करतीं महिलाएं

पढ़ें- प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Last Updated : Oct 31, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.