ETV Bharat / state

Procession of Chehallum : या अली या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

राजधानी लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर अकीदतमंदों ने या अली या हुसैन के नारे लगाए. चेहल्लुम का जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से शुरू हुआ और तालकटोरा स्थित कर्बला में खत्म हुआ.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:12 AM IST

या अली या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस पूरी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया. विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से जुलूस शुरू हुआ. नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकलकर जुलूस तालकटोरा कर्बला जाकर खत्म हुआ. जुलूस में अकीदतमंदों ने या अली या हुसैन के नारे लगाए. इमामबाड़ा नाजिम साहब में दोपहर करीब 1:30 बजे मजलिस को मौलाना सैयद कल्बे अहमद नकवी ने खिताब किया.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकले चेहल्लुम के जुलूस में अंजुमन मजलुमिया व गुंचा ए मजलुमिया, अब्बासिया, काजमिया आबिदया, शहीदाने कर्बला, शब्बीरया, रौनक ए दीने इस्लाम सहित शहर की करीब दो सौ अधिक मातमी अंजुमनें सीनाजनी करती हुईं अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल हुईं. मजलिस खत्म होते ही इमामबाड़े से जुलूस के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.

जुलूस में शहर की तमाम मातमी अंजुमन अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती नजर आईं. जुलूस नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, एवरेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला में खत्म हुआ. जुलूस में हजरत अब्बास की निशानी अलम, हजरत इमाम हुसैन के छह माह के बेटे हजरत अली असगर का गहवारा और हजरत इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह शामिल रहे. अकीदतमंदों ने बर्रुकात की जियारत कर दुआ मांगी. जुलूस में बड़ों के साथ बच्चों ने जबरदस्त कमा और जंजीर का मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया. इसके अलावा गोद के बच्चों के उनके मां-बाप ने कमा का मातम करवाया. जुलूस में जगह जगह पुलिस भी तैनात रही.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.



काफिला-ए-बनी असद की करवाई जियारत : अंजुमन महमूदाबाद ने कर्बला के शहीदों की याद में कर्बला तालकटोरा में बनी असद का काफिला निकाला. इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक दुलदुल, अलम, अली असगर का झूला और कफनी पहने सोगवार काफिले में शामिल रहे.

शहीद स्मारक पर लगी सबीले अली असगर : हजरत इमाम हुसैन (अ.स) के छह माह के मासूम बेटे अली असगर की याद में शहीद स्मारक पर सबीले अली असगर का आयोजन किया. जहां इमामबाड़ा शाहनजफ से कर्बला तालकटोरा तक वॉक कर रहे अजादारों को कोल्डड्रिंक, समोसा, फ्रूट आदि का वितरण किया. इसके अलावा इसी रोड पर तमाम लोगों ने अजादारों को सेब, केला, पानी की बोतल, जूस, आदि का वितरण किया.

अरबाईन वाक में युवाओं ने दिखाया उत्साह : चेहलुम के मौके पर दुनिया भर से अजादार इराक चेहलुम मनाने जाते हैं. वहां नजफ शहर स्थित रौजाए हजरत अली अ.स. से कर्बला शहर में स्थित रौजाए हजरत इमाम हुसैन अ.स. तक लगभग 80 किलो मीटर पैदल सफर करते हैं, उसे अरबाईन वॉक कहा जाता है. उसी तरह राजधानी में भी चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को अजादार इमामबाड़ा शाहनजफ हजरतगंज से दोपहर 12 बजे वॉक शुरू हुई. रौजाए हजरत अली सरफराजगंज से दोपहर कर्बला अब्बासिया बक्शी का तलाब से सुबह 10 बजे कर्बला तालकटोरा के लिए पैदल सफर किया. वॉक में युवाओं ने काफी उत्साह देखने को मिला. वॉक में इराक की अरबाईन वॉक का भी जिक्र किया. इमाम हुसैन को याद करते करते सफर पूरा किया गया. इस मौके पर जगह जगह सबील का भी इंतजाम किया गया. जुलूस में युवाओं के साथ काफी संख्या बच्चे भी शामिल हुए. बच्ची और युवाओं ने कमा किया. काले लिबास पहने अकीदतमंद या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे.

चेहल्लुम का जुलूस के लिए रूट डायवर्जन.
चेहल्लुम का जुलूस के लिए रूट डायवर्जन.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के लिए यातायात व्यवस्था

राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह बदलाव गुरुवार को शाम चेहल्लुम के जुलूस के बाद तक लागू रहेगा. राजधानी लखनऊ के कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. डायवर्जव के दौरान कई रूट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी वाहन नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. इस रूट पर आने वाले वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज सहादतगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कमला नेहरू क्रॉसिंग (मेडिकल क्रॉस) से वाहन नक्खास टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर वाहन नहीं जाएंगे, बल्कि यह मेडिकल कॉलेज या नाका की ओर होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि वहां रकाबगंज पुल होकर अपने स्थान को जा सकेंगे.


हैदरगंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन ऐशबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी वाहन हैदरगंज तिराहा या मील एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम होकर अपने स्थान की ओर जा सकेंगे. मिल एरिया तिराहे से कोई भी वाहन बुलाकी अड्डा या एवररेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन राजाजीपुरम होकर अपने स्थान को जा सकेंगे.



एवरेडी तिराहे से कोई भी वाहन मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन भूसा मंडी, मवैया, आलमबाग होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से कोई भी वाहन एवरेडी या विक्रम कॉटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन भरत पुरी रोड राजाजीपुरम होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. आलमबाग की ओर से आने वाले वाहन लंगड़ा फाटक ओवर ब्रिज ढाल से विक्रम कॉटन मिल, एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे.

विक्रम कॉटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन लगड़ा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्य नगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. ए ब्लॉक राजाजीपुरम यूनियन बैंक तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे. वाहन राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. भूसा मंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की और वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन ऐशबाग रोड या मवैया आलमबाग होकर जा पाएंगे. मवैया तिराहे से मवैया ओवर ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन एवरेडी तिराहा नहीं जा पाएंगे. यह वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में ताजिया और कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल, पथराव में सीओ घायल

गाजीपुर: अकीदत के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

या अली या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस पूरी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया. विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से जुलूस शुरू हुआ. नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकलकर जुलूस तालकटोरा कर्बला जाकर खत्म हुआ. जुलूस में अकीदतमंदों ने या अली या हुसैन के नारे लगाए. इमामबाड़ा नाजिम साहब में दोपहर करीब 1:30 बजे मजलिस को मौलाना सैयद कल्बे अहमद नकवी ने खिताब किया.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकले चेहल्लुम के जुलूस में अंजुमन मजलुमिया व गुंचा ए मजलुमिया, अब्बासिया, काजमिया आबिदया, शहीदाने कर्बला, शब्बीरया, रौनक ए दीने इस्लाम सहित शहर की करीब दो सौ अधिक मातमी अंजुमनें सीनाजनी करती हुईं अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल हुईं. मजलिस खत्म होते ही इमामबाड़े से जुलूस के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.

जुलूस में शहर की तमाम मातमी अंजुमन अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती नजर आईं. जुलूस नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, एवरेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला में खत्म हुआ. जुलूस में हजरत अब्बास की निशानी अलम, हजरत इमाम हुसैन के छह माह के बेटे हजरत अली असगर का गहवारा और हजरत इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह शामिल रहे. अकीदतमंदों ने बर्रुकात की जियारत कर दुआ मांगी. जुलूस में बड़ों के साथ बच्चों ने जबरदस्त कमा और जंजीर का मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया. इसके अलावा गोद के बच्चों के उनके मां-बाप ने कमा का मातम करवाया. जुलूस में जगह जगह पुलिस भी तैनात रही.

राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.
राजधानी लखनऊ में साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस.



काफिला-ए-बनी असद की करवाई जियारत : अंजुमन महमूदाबाद ने कर्बला के शहीदों की याद में कर्बला तालकटोरा में बनी असद का काफिला निकाला. इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक दुलदुल, अलम, अली असगर का झूला और कफनी पहने सोगवार काफिले में शामिल रहे.

शहीद स्मारक पर लगी सबीले अली असगर : हजरत इमाम हुसैन (अ.स) के छह माह के मासूम बेटे अली असगर की याद में शहीद स्मारक पर सबीले अली असगर का आयोजन किया. जहां इमामबाड़ा शाहनजफ से कर्बला तालकटोरा तक वॉक कर रहे अजादारों को कोल्डड्रिंक, समोसा, फ्रूट आदि का वितरण किया. इसके अलावा इसी रोड पर तमाम लोगों ने अजादारों को सेब, केला, पानी की बोतल, जूस, आदि का वितरण किया.

अरबाईन वाक में युवाओं ने दिखाया उत्साह : चेहलुम के मौके पर दुनिया भर से अजादार इराक चेहलुम मनाने जाते हैं. वहां नजफ शहर स्थित रौजाए हजरत अली अ.स. से कर्बला शहर में स्थित रौजाए हजरत इमाम हुसैन अ.स. तक लगभग 80 किलो मीटर पैदल सफर करते हैं, उसे अरबाईन वॉक कहा जाता है. उसी तरह राजधानी में भी चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को अजादार इमामबाड़ा शाहनजफ हजरतगंज से दोपहर 12 बजे वॉक शुरू हुई. रौजाए हजरत अली सरफराजगंज से दोपहर कर्बला अब्बासिया बक्शी का तलाब से सुबह 10 बजे कर्बला तालकटोरा के लिए पैदल सफर किया. वॉक में युवाओं ने काफी उत्साह देखने को मिला. वॉक में इराक की अरबाईन वॉक का भी जिक्र किया. इमाम हुसैन को याद करते करते सफर पूरा किया गया. इस मौके पर जगह जगह सबील का भी इंतजाम किया गया. जुलूस में युवाओं के साथ काफी संख्या बच्चे भी शामिल हुए. बच्ची और युवाओं ने कमा किया. काले लिबास पहने अकीदतमंद या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे.

चेहल्लुम का जुलूस के लिए रूट डायवर्जन.
चेहल्लुम का जुलूस के लिए रूट डायवर्जन.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के लिए यातायात व्यवस्था

राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह बदलाव गुरुवार को शाम चेहल्लुम के जुलूस के बाद तक लागू रहेगा. राजधानी लखनऊ के कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. डायवर्जव के दौरान कई रूट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी वाहन नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. इस रूट पर आने वाले वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज सहादतगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कमला नेहरू क्रॉसिंग (मेडिकल क्रॉस) से वाहन नक्खास टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर वाहन नहीं जाएंगे, बल्कि यह मेडिकल कॉलेज या नाका की ओर होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि वहां रकाबगंज पुल होकर अपने स्थान को जा सकेंगे.


हैदरगंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन ऐशबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी वाहन हैदरगंज तिराहा या मील एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम होकर अपने स्थान की ओर जा सकेंगे. मिल एरिया तिराहे से कोई भी वाहन बुलाकी अड्डा या एवररेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन राजाजीपुरम होकर अपने स्थान को जा सकेंगे.



एवरेडी तिराहे से कोई भी वाहन मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन भूसा मंडी, मवैया, आलमबाग होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से कोई भी वाहन एवरेडी या विक्रम कॉटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन भरत पुरी रोड राजाजीपुरम होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. आलमबाग की ओर से आने वाले वाहन लंगड़ा फाटक ओवर ब्रिज ढाल से विक्रम कॉटन मिल, एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे.

विक्रम कॉटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन लगड़ा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्य नगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने स्थान को जा पाएंगे. ए ब्लॉक राजाजीपुरम यूनियन बैंक तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे. वाहन राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर अपने स्थान को जा सकेंगे. भूसा मंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की और वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन ऐशबाग रोड या मवैया आलमबाग होकर जा पाएंगे. मवैया तिराहे से मवैया ओवर ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन एवरेडी तिराहा नहीं जा पाएंगे. यह वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में ताजिया और कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल, पथराव में सीओ घायल

गाजीपुर: अकीदत के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.