लखनऊ: चीन में एक कोबरा ने शेफ को अपनी मौत के 20 मिनट बाद डस कर मार डाला. सांप का कटा हुआ सिर प्लेट में रखा हुआ था. प्लेट में रखे सांप के सिर ने शेफ को डस लिया. ये मामला चीन के साउथ चाइना का है. चीन में कोबरा सांप के स्किन का सूप पिया जाता है. सांप के स्किन को हटाकर उसके मांस को पकाकर उसका सूप बनाया जाता है. चीन के पेंग फैन के लिए कोबरा का सूप बनाना जानलेवा साबित हुआ. सूप बनाने के दौरान सांप के काटने से शेफ की मौत हो गई.
शेफ अपने रेस्त्रां में कोबरा का सूप देता था. लोग इस सूप को काफी पसंद करते थे. पेंग ने कोबरा को काटकर अपने किचन में रखा था. शेफ ने कोबरा की गर्दन काट कर अलग रखी और उसकी बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए. सांप को काटने के बाद वो किचन साफ करने लगा. सांप के टुकड़े टुकड़े करने के बाद शेफ ने उसके कटे सिर को कूड़ेदान में फेंकने के उठाया, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. मौत के 20 मिनट बाद भी तक सांप का सिर जिंदा था और उसके जहर से शेफ की किचन में ही मौत हो गई.
कितना खतरनाक होता है कोबरा
किंग कोबरा छह मीटर तक लंबा हो सकता है. इसमें इतना जहर होता है कि 4 बड़े हाथियों को भी मार गिराए.
यह 30 साल तक जिंदा रह सकता है और इसी लंबाई लगातार बढ़ती रहती है। किंग कोबरा छह मीटर तक लंबा हो सकता है.
किंग कोबरा की आज तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड लंबाई 18 फुट 9 इंच मानी गई है.
किंग कोबरा अन्य सांपों को भी खा जाते हैं। कोबरा कई दिनों या महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं.
मूड खराब होने पर यह कभी-कभी अपनी मादा साथी को भी निगल जाता है.
किसी को काटते समय कितना जहर छोड़ना है यह उनपर ही निर्भर करता है। कई बार वो बिना जहर दिए भी काटते हैं.
कई कोबरा अपने कद के एक-तिहाई हिस्से तक सीधे खड़े हो सकते हैं.
बेहद फुर्तीला किंग कोबरा, आमतौर पर इंसानों से दूर रहता है। वह जितना हो सकते इंसान से
किंग कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोसला बनाकर रहते हैं और अपने अंडों की रक्षा करते हैं.
किंग कोबरा की पहचान उसके खास आकार के फन और उसके उपर बनी धारियों से होती है.