लखनऊ : राजधानी में ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी ताजा मामला हजरतगंज स्थित मिठाई की प्रतिष्ठित दुकान की मालकिन से ठगी का है. मालकिन को आयकर आयुक्त के नाम पर अर्दब में लेकर एक लाख 16 हजार रुपये ठग लिए गए. पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने सभी लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि 'किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन देन न करें, ये जालसाज सरकारी अधिकारी बन कर ठगी कर रहे हैं.'
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि नवल किशोर रोड स्थित मिठाई की दुकान की मालकिन को 19 अक्टूबर को दुकान के लैंडलाइन नंबर पर कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने कर्मचारी को बताया कि वह फूड इंस्पेक्टर बोल रहा है. उसने अपना मोबाइल नंबर देकर मालिक से बात करने को कहा. मालकिन ने उस नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल पर बोल रहे युवक ने कहा कि सितंबर महीने में आयकर आयुक्त आपकी दुकान पर आई थीं. इस दौरान कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की थी. इस वजह से आपको आयकर विभाग का नोटिस जारी किया जा रहा है.
परिवार ने बताया कि दुकान मालकिन ने कर्मचारियों की तरफ से माफी मांगते हुए नोटिस रद करने की गुजारिश की. इस पर युवक ने एक नंबर देकर कहा कि अधिकारी से बात कर लीजिए. मालकिन ने उस नंबर पर कॉल की तो युवती ने नोटिस रुकवाने के लिए एक युवक का नंबर दिया. आरोप है कि फिर युवक ने नोटिस रुकवाने का झांसा देकर बैंक खाते में एक लाख 16 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद आरोपी का मोबाइल बंद हो गया. ठगी का एहसास होने पर मालकिन ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि 'मोबाइल नंबरों व बैंक खाते की डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : पचास एनजीओ प्रबंधकों पर महिला कल्याण विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा, प्रशिक्षण देने के बाद जमा नहीं किए उपकरण