ETV Bharat / state

Lucknow Airport पर 34 प्रतिशत यात्री बढ़े, सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर हवाई अड़्डा प्रशासन ने कही ऐसी बात - Amousi Airport

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इजाफा होने से यहां यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हवाई अड्डा प्रशासन का दावा है कि इस उपलब्धि का कारण यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा देना है. देखिए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:10 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक व्यस्ततम एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट से अप्रैल-सितम्बर 2023 की अवधि में 31.05 लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. अप्रैल सितंबर 2022 की अवधि में 23.5 लाख यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया था. अप्रैल-तिंबर 2023 की अवधि में लखनऊ हवाई अड्डे की पहली छमाही में 27.1 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों और 4.4 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने यात्रा की. ऐसा लखनऊ हवाई अड्डे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा सेवा और सुविधा को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा हवाई यात्रा के प्रति बढ़ी जागरूकता की वजह से हुआ है.


लखनऊ एयरपोर्ट से जारी किए गए आंकड़े.
लखनऊ एयरपोर्ट से जारी किए गए आंकड़े.


लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार लखनऊ हवाई अड्डे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और कुशल हवाई अड्डा का वातावरण बनाते हुए एक विश्व स्तरीय हवाई अड्डा बनना है. "गेटवे टु गुडनेस" के रूप में सेवा करने के लक्ष्य के साथ, सीसीएसआईए, लखनऊ में यात्रियों को एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रवक्ता के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान घरेलू यात्रियों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़कर 27.1 लाख हो गई है. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 19.3 लाख थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यातायात भी H1 2022-23 की तुलना में H1 2023-24 में चार प्रतिशत बढ़ा है. कुल यात्रियों में से, 86 प्रतिशत घरेलू यात्री थे और शेष 14 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्री थे.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ. फाइल फोटो
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ. फाइल फोटो



आंकड़ों के अनुसार 2023-24 की पहली छमाही में लगभग 17 हजार 200 यात्रियों की प्रतिदिन औसत उपस्थिति रही. उम्मीद है कि आनेवाले समय में भी विकास की यही गति बनी रहेगी. 2023-24 की पहली छमाही में 23 हजार से अधिक उड़ानें संचालित हुईं जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत से ज्यादा हैं. पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में हवाई अड्डे ने 19 हजार 700 से अधिक उड़ानों का प्रबंधन किया था. पहली छमाही में, लखनऊ हवाई अड्डे ने कई अतिरिक्त और नई उड़ानें शुरू कीं. हवाई अड्डे से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें बढ़ी हैं तथा मोपा (उत्तरी गोवा) और वाराणसी के लिए नई उड़ानें शुरू हई हैं. अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर, लखनऊ हवाई अड्डे से दम्मम, अबू धाबी और दुबई जैसे गंतव्यों को लिए नई उड़ानें शुरू हुई हैं. हाल ही में ओमान एयर ने मस्कट के लिए परिचालन फिर से शुरू किया, जिससे लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ी. सितंबर 2023 में भी लखनऊ हवाई अड्डे ने लगभग 5.13 लाख यात्रियों की मेजबानी की, जो सितंबर 2022 की 4.12 लाख की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. लखनऊ हवाई अड्डे ने सितंबर 2023 में 3800 से अधिक उड़ानें संचालित कीं, जो सितंबर 2022 में 3500 उड़ानों की तुलना में 8% अधिक है.


यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर सेवा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक व्यस्ततम एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट से अप्रैल-सितम्बर 2023 की अवधि में 31.05 लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. अप्रैल सितंबर 2022 की अवधि में 23.5 लाख यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया था. अप्रैल-तिंबर 2023 की अवधि में लखनऊ हवाई अड्डे की पहली छमाही में 27.1 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों और 4.4 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने यात्रा की. ऐसा लखनऊ हवाई अड्डे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा सेवा और सुविधा को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा हवाई यात्रा के प्रति बढ़ी जागरूकता की वजह से हुआ है.


लखनऊ एयरपोर्ट से जारी किए गए आंकड़े.
लखनऊ एयरपोर्ट से जारी किए गए आंकड़े.


लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार लखनऊ हवाई अड्डे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और कुशल हवाई अड्डा का वातावरण बनाते हुए एक विश्व स्तरीय हवाई अड्डा बनना है. "गेटवे टु गुडनेस" के रूप में सेवा करने के लक्ष्य के साथ, सीसीएसआईए, लखनऊ में यात्रियों को एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रवक्ता के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान घरेलू यात्रियों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़कर 27.1 लाख हो गई है. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 19.3 लाख थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यातायात भी H1 2022-23 की तुलना में H1 2023-24 में चार प्रतिशत बढ़ा है. कुल यात्रियों में से, 86 प्रतिशत घरेलू यात्री थे और शेष 14 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्री थे.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ. फाइल फोटो
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ. फाइल फोटो



आंकड़ों के अनुसार 2023-24 की पहली छमाही में लगभग 17 हजार 200 यात्रियों की प्रतिदिन औसत उपस्थिति रही. उम्मीद है कि आनेवाले समय में भी विकास की यही गति बनी रहेगी. 2023-24 की पहली छमाही में 23 हजार से अधिक उड़ानें संचालित हुईं जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत से ज्यादा हैं. पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में हवाई अड्डे ने 19 हजार 700 से अधिक उड़ानों का प्रबंधन किया था. पहली छमाही में, लखनऊ हवाई अड्डे ने कई अतिरिक्त और नई उड़ानें शुरू कीं. हवाई अड्डे से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें बढ़ी हैं तथा मोपा (उत्तरी गोवा) और वाराणसी के लिए नई उड़ानें शुरू हई हैं. अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर, लखनऊ हवाई अड्डे से दम्मम, अबू धाबी और दुबई जैसे गंतव्यों को लिए नई उड़ानें शुरू हुई हैं. हाल ही में ओमान एयर ने मस्कट के लिए परिचालन फिर से शुरू किया, जिससे लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ी. सितंबर 2023 में भी लखनऊ हवाई अड्डे ने लगभग 5.13 लाख यात्रियों की मेजबानी की, जो सितंबर 2022 की 4.12 लाख की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. लखनऊ हवाई अड्डे ने सितंबर 2023 में 3800 से अधिक उड़ानें संचालित कीं, जो सितंबर 2022 में 3500 उड़ानों की तुलना में 8% अधिक है.


यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.