लखनऊ: एसटीएफ ने सोमवार को अब्बास अंसारी पर लखनऊ के महानगर थाने में जनवरी माह में दर्ज हुए मामले में चार्जशीट दाखिल की है. एसटीएफ ने अब्बास को गैर कानूनी तरीके से निर्धारित सीमा से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हासिल करने का दोषी पाया है. वहीं गलत तरीके से गन लाइसेंस को पिस्टल और रिवाल्वर की श्रेणी के लाइसेंस में बदलवा कर धोखाधड़ी करने का दोषी पाया है.
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. एसटीएफ ने राजधानी के महानगर में दर्ज एक मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इस चार्जशीट में अब्बास अंसारी को गलत तरीके से हथियार रखने और हथियार के लाइसेंस में धोखाधड़ी करने का आरोपी माना है.
इस चार्जशीट में यह बात भी सामने आई है कि अब्बास ने खरीदे गए कारतूस के इस्तेमाल से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी एसटीएफ को नहीं बताई. अब्बास ने लाइसेंस प्राधिकारी को दिए गए आवेदन पत्रों में कई बार पता बदलने के साथ अस्थाई पते को स्थाई पता बताया. जांच के दौरान पाया गया कि लाइसेंस में दर्ज कारतूस और बरामद कारतूस में अंतर भी पाया गया है. वहीं इन मामलों में एसटीएफ जल्द अब्बास अंसारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.