ETV Bharat / state

कोरोना का असर: आज से बैंकों के समय में बदलाव, टाइमिंग देखकर जाएं - स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव आज से प्रभावी होगा.

changes in the timing of banks
कों के कामकाज के समय में बदलाव.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:53 AM IST

लखनऊ : कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए आज से बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव शुरू हो रहा है. ऐसे में बैंक जाने वाले ग्राहकों को समय देखकर बैंक जाना होगा. ग्राहकों के लिए बैंक के समय में दो घंटे की कमी की गई है. इसके साथ ही बैंकों के स्टॉफ में 50 फीसदी की उपस्थिति में ही काम करने का फैसला किया गया है. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव का फैसला पिछले दिनों लिया था.

बैंक के कार्य 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होंगे. वहीं ग्राहकों के लिए यह समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है. आज यानि 22 अप्रैल से 15 मई तक इसी टाइमिंग के अनुसार बैंकों में कामकाज सम्पन्न होंगे.

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया था फैसला

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया था कि कोविड-19 की वजह से यह फैसला लिया गया है. बैंकों के कामकाज में बदलाव को लेकर प्रस्ताव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर को भेजा गया था. इसके साथ ही अन्य कई बैंक अधिकारियों व स्टेट लेवल बैंकर्स समिति के सदस्यों को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव की बात कही थी. जिसके बाद अब समय में बदलाव हुआ है.


अब इस टाइमिंग के अनुसार होंगे बैंक में कामकाज
इस प्रस्ताव को आरबीआई के साथ ही स्टेट लेवल बैंकर्स समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी थी, जिसके अनुसार अब उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक बैंकों के कामकाज के समय में बदलाव के साथ काम होंगे. मुख्य रूप से अब सभी बैंक शाखाओं में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम होगा. इसके साथ ही बैंक के सभी कार्य सुबह 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक होंगे. ग्राहकों के लिए सभी बैंक की शाखाओं में 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कामकाज संपादित किए जाएंगे. इस दौरान ग्राहकों के सामान्य लेनदेन, चेक के काम और सामान्य बैंकिंग के काम किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं: यूपी में 77 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन, प्रवासियों को किया जा रहा क्वारंटीन

कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से ज्यादातर लोग प्रभावित हुए हैं. केंद्र सरकार या राज्य सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार हमें काम करना है. स्टेट लेवल बैंकर से कमेटी ने यह तय किया है कि सभी बैंक शाखाओं में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में काम काज किए जाएंगे. इसके साथ ही कामकाज की टाइमिंग में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बैंकों में ग्राहकों के कामकाज किए जाएंगे. साथ ही सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक बैंकों में ऑफिसियल काम होंगे. यह आदेश आज से प्रभावी हो रहे हैं. अभी यह आदेश 15 मई तक हैं. आगे की स्थिति देखते हुए फैसले लिए जाएंगे.

लखनऊ : कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए आज से बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव शुरू हो रहा है. ऐसे में बैंक जाने वाले ग्राहकों को समय देखकर बैंक जाना होगा. ग्राहकों के लिए बैंक के समय में दो घंटे की कमी की गई है. इसके साथ ही बैंकों के स्टॉफ में 50 फीसदी की उपस्थिति में ही काम करने का फैसला किया गया है. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव का फैसला पिछले दिनों लिया था.

बैंक के कार्य 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होंगे. वहीं ग्राहकों के लिए यह समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है. आज यानि 22 अप्रैल से 15 मई तक इसी टाइमिंग के अनुसार बैंकों में कामकाज सम्पन्न होंगे.

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया था फैसला

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया था कि कोविड-19 की वजह से यह फैसला लिया गया है. बैंकों के कामकाज में बदलाव को लेकर प्रस्ताव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर को भेजा गया था. इसके साथ ही अन्य कई बैंक अधिकारियों व स्टेट लेवल बैंकर्स समिति के सदस्यों को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव की बात कही थी. जिसके बाद अब समय में बदलाव हुआ है.


अब इस टाइमिंग के अनुसार होंगे बैंक में कामकाज
इस प्रस्ताव को आरबीआई के साथ ही स्टेट लेवल बैंकर्स समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी थी, जिसके अनुसार अब उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक बैंकों के कामकाज के समय में बदलाव के साथ काम होंगे. मुख्य रूप से अब सभी बैंक शाखाओं में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम होगा. इसके साथ ही बैंक के सभी कार्य सुबह 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक होंगे. ग्राहकों के लिए सभी बैंक की शाखाओं में 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कामकाज संपादित किए जाएंगे. इस दौरान ग्राहकों के सामान्य लेनदेन, चेक के काम और सामान्य बैंकिंग के काम किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं: यूपी में 77 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन, प्रवासियों को किया जा रहा क्वारंटीन

कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से ज्यादातर लोग प्रभावित हुए हैं. केंद्र सरकार या राज्य सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार हमें काम करना है. स्टेट लेवल बैंकर से कमेटी ने यह तय किया है कि सभी बैंक शाखाओं में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में काम काज किए जाएंगे. इसके साथ ही कामकाज की टाइमिंग में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बैंकों में ग्राहकों के कामकाज किए जाएंगे. साथ ही सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक बैंकों में ऑफिसियल काम होंगे. यह आदेश आज से प्रभावी हो रहे हैं. अभी यह आदेश 15 मई तक हैं. आगे की स्थिति देखते हुए फैसले लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.