ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए के पाठ्यक्रम में बदलाव, अयोध्या की संस्कृति, परंपरा और विरासत शामिल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए के पाठ्यक्रम में बदलाव (MBA curriculum of Lucknow University) किया है. अब छात्र एमबीए में अयोध्या के परिवर्तन और सांस्कृतिक महत्व को पढ़ेंगे, यह कोर्स चार क्रेडिट का होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 12:26 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग में संचालित एमबीए कार्यक्रम में 'अयोध्या के परिवर्तन' पर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. लविवि के कुलपति डॉ आलोक कुमार राय ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को प्रबंधन के संबंध में अयोध्या का अध्ययन करने का मौका मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय मैनेजमेंट एसोसिएशन (लुम्बा) ने अपने कार्यक्रम में पाठ्यक्रम तैयार किया है. इसे अगले सत्र में इन्नोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग के चौथे सेमेस्टर में लागू किया जाएगा. यह कोर्स चार क्रेडिट का होगा.



सीखने का मिलेगा अवसर : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विद्यार्थियों को अयोध्या को अच्छे से समझने का मौका मिले इसलिए यह कोर्स शुरू किया गया है. इस पाठ्यक्रम से छात्रों के लिए अयोध्या में परिवर्तनों को देखने और सीखने का एक अच्छा अवसर मिलेगा. कुलपति ने बताया कि अयोध्या में आध्यात्मिक, संस्कृति, परंपरा और विरासत के गौरवशाली अतीत के साथ ही वैश्विक प्रभाव को भी देखने का अच्छा मौका है. इसकी दिव्यता और आस्था की आधुनिक दुनिया को देखने के लिए इसको पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है.

परिवर्तन का अध्ययन करने का मिलेगा मौका : लखनऊ विश्वविद्यालय मैनेजमेंट एसोसिएशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने बताया कि पाठ्यक्रम में अयोध्या के निवासियों के साथ संवाद करने और भीम का विश्लेषण करने के लिए इंटर्नशिप को भी शामिल किया गया है. पाठ्यक्रम में परियोजनाओं और क्षेत्र अध्ययन को भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम से अयोध्या के सभी क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित करके प्राचीन शहर से आधुनिक तीर्थ स्थल में होने वाले परिवर्तन का अध्ययन करने का छात्रों को मौका मिलेगा.



कैंपस प्लेसमेंट में चयनित हुए छात्र : लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 माह में विभिन्न चरणों में वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की. इस कैंपस ड्राइव में 5 लाख रुपये (प्रतिवर्ष) के पैकेज पर रिलेशनशिप मैनेजर की नौकरी की पेशकश की. विभाग के चार छात्र गौरव पांडे, सचिन सिंह, पीयूष कुमार एवं प्रवीण सिंह का चयन हुआ है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास शुरू, शाम को होगा धान्याधिवास संस्कार

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग में संचालित एमबीए कार्यक्रम में 'अयोध्या के परिवर्तन' पर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. लविवि के कुलपति डॉ आलोक कुमार राय ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को प्रबंधन के संबंध में अयोध्या का अध्ययन करने का मौका मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय मैनेजमेंट एसोसिएशन (लुम्बा) ने अपने कार्यक्रम में पाठ्यक्रम तैयार किया है. इसे अगले सत्र में इन्नोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग के चौथे सेमेस्टर में लागू किया जाएगा. यह कोर्स चार क्रेडिट का होगा.



सीखने का मिलेगा अवसर : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विद्यार्थियों को अयोध्या को अच्छे से समझने का मौका मिले इसलिए यह कोर्स शुरू किया गया है. इस पाठ्यक्रम से छात्रों के लिए अयोध्या में परिवर्तनों को देखने और सीखने का एक अच्छा अवसर मिलेगा. कुलपति ने बताया कि अयोध्या में आध्यात्मिक, संस्कृति, परंपरा और विरासत के गौरवशाली अतीत के साथ ही वैश्विक प्रभाव को भी देखने का अच्छा मौका है. इसकी दिव्यता और आस्था की आधुनिक दुनिया को देखने के लिए इसको पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है.

परिवर्तन का अध्ययन करने का मिलेगा मौका : लखनऊ विश्वविद्यालय मैनेजमेंट एसोसिएशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने बताया कि पाठ्यक्रम में अयोध्या के निवासियों के साथ संवाद करने और भीम का विश्लेषण करने के लिए इंटर्नशिप को भी शामिल किया गया है. पाठ्यक्रम में परियोजनाओं और क्षेत्र अध्ययन को भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम से अयोध्या के सभी क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित करके प्राचीन शहर से आधुनिक तीर्थ स्थल में होने वाले परिवर्तन का अध्ययन करने का छात्रों को मौका मिलेगा.



कैंपस प्लेसमेंट में चयनित हुए छात्र : लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 माह में विभिन्न चरणों में वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की. इस कैंपस ड्राइव में 5 लाख रुपये (प्रतिवर्ष) के पैकेज पर रिलेशनशिप मैनेजर की नौकरी की पेशकश की. विभाग के चार छात्र गौरव पांडे, सचिन सिंह, पीयूष कुमार एवं प्रवीण सिंह का चयन हुआ है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास शुरू, शाम को होगा धान्याधिवास संस्कार

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.