लखनऊ : दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री से मुलाकात और हरियाणा की समालखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों के स्थानांतरण के बाद यह माना जा रहा है कि निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मंगलवार को दिल्ली में ही थे. सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले प्रवास के संबंध में भी बातचीत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की कुल लोकसभा सीटों पर आने वाले दिनों में बड़ी जनसभाएं कर सकते हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बदलाव की उम्मीद है.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच लगभग 45 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बैठक चली. सरकार के विकास कामों के साथ-साथ आगामी दिनों में यूपी में प्रधानमंत्री के होने वाले दौरे और संगठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव को लेकर हारी हुई सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रवास होगा. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी निकट भविष्य में निकाय चुनाव भी हो सकते हैं. इसमें भी भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करना चाहती है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात और भी महत्वपूर्ण हो गई है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के बड़े बदलावों को लेकर भी दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष विपिन सिंह चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग बड़े नेताओं के साथ अहम चर्चाएं की. निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश का नया संगठन घोषित हो सकता है.
वहीं हरियाणा में RSS की बैठक में प्रचारकों का स्थानांतरण किया गया है. संजय अयोध्या विभाग प्रचारक से अब सह प्रान्त प्रचारक अवध हो गए हैं. सुरजीत -गोंडा-सह प्रान्त प्रचारक से गोरखपुर भेजे गए हैं. सह प्रांत प्रचारक अवध मनोज-सह सम्पर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र बनाए गए हैं. अजय सह प्रान्त प्रचारक से क्रीड़ा भारती में भेजे गए हैं. अखिलेश कानपुर विभाग प्रचारक से क्षेत्र शारीरिक प्रमुख रहेंगे. उत्तराखंड प्रांत प्रचारक शैलेंद्र पाण्डेय बने हैं. वे अभी तक जयपुर के प्रांत प्रचारक थे.