ETV Bharat / state

वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव, जानें कब-कब होगा संचालन - वाराणसी सिटी स्टेशन

रेल प्रशासन ने परिचालन की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19167 वाराणसी-अहमदाबाद व गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस (Varanasi Sabarmati Express train) के प्रारंभिक स्टेशन एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:16 PM IST

लखनऊ : रेल प्रशासन ने परिचालन की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19167 वाराणसी-अहमदाबाद व गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस (Varanasi Sabarmati Express train) के प्रारंभिक स्टेशन एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया है. परिवर्तन के बाद अब यह गाड़ी 14 दिसंबर से वाराणसी जं. के बजाए वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

वहीं ट्रेन 15 दिसंबर से वाराणसी जं. के बजाए वाराणसी सिटी स्टेशन से बनकर रवाना होगी. 12 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसंबर से वाराणसी जं. के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पूर्ववत समयानुसार 09:45 बजे पहुंचकर 09:55 बजे प्रस्थान करेगी और 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचकर टर्मिनेट होगी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसंबर से परिवर्तित प्रारंभिक स्टेशन वाराणसी जं के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा आरम्भ करेगी. यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को 13:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी तथा पूर्ववत समयानुसार 14:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पूर्व की भांति ही रहेगा.

यह भी पढ़ें : अवैध हथियार रखने के मामले में शिवसेना के पूर्व विधायक बरी, जानिए पूरा मामला

लखनऊ : रेल प्रशासन ने परिचालन की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19167 वाराणसी-अहमदाबाद व गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस (Varanasi Sabarmati Express train) के प्रारंभिक स्टेशन एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया है. परिवर्तन के बाद अब यह गाड़ी 14 दिसंबर से वाराणसी जं. के बजाए वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

वहीं ट्रेन 15 दिसंबर से वाराणसी जं. के बजाए वाराणसी सिटी स्टेशन से बनकर रवाना होगी. 12 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसंबर से वाराणसी जं. के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पूर्ववत समयानुसार 09:45 बजे पहुंचकर 09:55 बजे प्रस्थान करेगी और 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचकर टर्मिनेट होगी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसंबर से परिवर्तित प्रारंभिक स्टेशन वाराणसी जं के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा आरम्भ करेगी. यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को 13:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी तथा पूर्ववत समयानुसार 14:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पूर्व की भांति ही रहेगा.

यह भी पढ़ें : अवैध हथियार रखने के मामले में शिवसेना के पूर्व विधायक बरी, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.