लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल ने युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर विधायक चंदन चौहान को नियुक्त किया गया है, जबकि इसके अलावा दो उपाध्यक्ष, 6 महासचिव और 9 सचिव बनाए गए हैं. ज्ञात हो कि पार्टी नगर निकाय के चुनाव व आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने युवा राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया है.
राजा ऐश्वर्याराज सिंह व अभिनय चौधरी बने उपाध्यक्ष : युवा राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष के तौर पर बस्ती से राजा ऐश्वर्या राज सिंह व मुरादाबाद से अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं बुलंदशहर की अंजू मुस्कान, गंगानगर की हरसिमरन, गाजियाबाद के सचिन त्यागी, दिल्ली के एडवोकेट आफताब आलम, मथुरा के रवि ठाकुर उर्फ अतुल सिसोदिया, दिल्ली के बदर महमूद को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी ने 9 लोगों को सचिव पद की जिम्मेदारी दी है, जिसमें भरतपुर राजस्थान के रणवीर मदेरणा, बाराबंकी के अमित कुमार पटेल, बदायूं के योगेश यादव, संभल के मनु धारीवाल, कानपुर के डॉक्टर सुहेल चौधरी, मथुरा के रोहित प्रताप, अलीगढ़ के नीरज शर्मा, आगरा के कप्तान सिंह भगौरा व बुलंदशहर के अभिषेक त्यागी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय लोक दल ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी प्रत्याशियों से 3 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह चुनावी वर्ष है, ऐसे में पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने युवा राष्ट्रीय लोकदल की इकाई का गठन कर दिया है. जल्द ही पार्टी प्रदेश संगठन को भी और मजबूत करने की तैयारी कर रही है. जिससे पार्टी आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके.
यह भी पढ़ें : नए डीजीपी ने चार्ज लेते ही किया बड़ा बदलाव, 30 DSP के किए तबादले