लखनऊ : सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई. कानपुर नगर में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 14 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. कानपुर नगर के अलावा लगभग सभी जिलों में 5 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा आसमान पर काले बादल छाए होने की वजह से दिन में ही धूप अंधेरा छा गया. जोरदार हवाओं के चलने से कई जगह पेड़ की डाल भी सड़कों पर गिर पड़ी. आंधी तूफान के कारण यातायात कुछ देर के लिए थम सा गया. तेज हवाओं तथा बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा, जिसकी वजह से कई विमान अपने तय समय से उड़ान नहीं भर सके. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के किसान काफी पीड़ित हुए हैं. बारिश और आंधी तूफान की वजह से फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश : उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज तथा आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में हुई बरसात : सोमवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सबसे अधिक बारिश 15.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई तथा कानपुर नगर में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा लखनऊ, हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, गोरखपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, बरेली जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में सोमवार को दोपहर में काले बादल छाने की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया. 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. कुछ ही देर बाद जोरदार बारिश शुरू हुई जोकि काफी देर तक चलती रही. राजधानी लखनऊ में शाम 5:00 बजे तक 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है. आने वाले 3-4 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा, जिससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.'
यह भी पढ़ें : अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान किसके थे, फॉरेंसिक रिपोर्ट से होगा खुलासा