ETV Bharat / state

यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट मिले 659 रेल यात्री - पी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान

गुरुवार को रेलवे के अधिकारियों ने यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों रेल यात्री बिना टिकट (railway passengers found without tickets ) पकड़े गये.

Etv Bharat
railway passengers found without tickets Chakravyuh ticket checking campaign in UP पी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान रेल यात्री बिना टिकट
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:33 AM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार और वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के निर्देश पर यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान (kravyuh ticket checking campaign in UP) चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत 22 टीटीई और छह रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की संयुक्त टीम को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान
यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार अंतराल पर चलाए जाएंगे. ट्रेनों के अलावा स्टेशनों पर भी चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान संचालित कराया जाएगा. अभियान के दौरान हर इंट्री प्वाइंट और एग्जिट प्वाइंट को टीटीई और आरपीएफ के सदस्य पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेंगे. इससे बिना टिकट यात्रा करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 18 ट्रेनों की जांच की गई. 659 रेल यात्री बिना टिकट (railway passengers found without tickets) के यात्रा करते हुए धरे गए. जुर्माने के रूप में चार लाख 56 हजार 123 रुपये की वसूली की गई. डीआरएम ने विंडो ट्रेलिंग से लिया जायजा: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने गुरुवार को लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर तक विंडो ट्रेलिंग की. उन्होंने अमृत भारत योजना में चयनित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों का इंस्पेक्शन किया. गतिशक्ति के मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेंद्र कुमार और शाखा अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.

अधिकारियों ने बस्ती, खलीलाबाद, स्वामी नारायण छपिया और मगहर स्टेशनों का जायजा लिया. निरीक्षण में स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार, जन सुविधा प्रसाधन व्यवस्था,सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, सरफेसिंग एरिया, स्टेशन प्लैटफॉर्म, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय और यात्री सुविधा का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- दोस्त की पत्नी से छेड़खानी पड़ी महंगी, अमरोहा में युवक की हत्या

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार और वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के निर्देश पर यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान (kravyuh ticket checking campaign in UP) चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत 22 टीटीई और छह रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की संयुक्त टीम को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान
यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार अंतराल पर चलाए जाएंगे. ट्रेनों के अलावा स्टेशनों पर भी चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान संचालित कराया जाएगा. अभियान के दौरान हर इंट्री प्वाइंट और एग्जिट प्वाइंट को टीटीई और आरपीएफ के सदस्य पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेंगे. इससे बिना टिकट यात्रा करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 18 ट्रेनों की जांच की गई. 659 रेल यात्री बिना टिकट (railway passengers found without tickets) के यात्रा करते हुए धरे गए. जुर्माने के रूप में चार लाख 56 हजार 123 रुपये की वसूली की गई. डीआरएम ने विंडो ट्रेलिंग से लिया जायजा: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने गुरुवार को लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर तक विंडो ट्रेलिंग की. उन्होंने अमृत भारत योजना में चयनित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों का इंस्पेक्शन किया. गतिशक्ति के मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेंद्र कुमार और शाखा अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.

अधिकारियों ने बस्ती, खलीलाबाद, स्वामी नारायण छपिया और मगहर स्टेशनों का जायजा लिया. निरीक्षण में स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार, जन सुविधा प्रसाधन व्यवस्था,सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, सरफेसिंग एरिया, स्टेशन प्लैटफॉर्म, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय और यात्री सुविधा का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- दोस्त की पत्नी से छेड़खानी पड़ी महंगी, अमरोहा में युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.