ETV Bharat / state

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कामधेनु पीठ की हो स्थापना, जानें किसने उठाया मुद्दा

यूपी सरकार गाय और किसानों के लिए लगातार नई-नई योजनाएं बना रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कामधेनु पीठ की स्थापना के लिए आग्रह किया है. वहीं इस बार प्रदेश में 17.38 लाख हेक्टेयर में कराई गई ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई कराई गई. इस बारे में गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने जानकारी दी.

कामधेनु पीठ की स्थापना के लिए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया आग्रह
कामधेनु पीठ की स्थापना के लिए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया आग्रह
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कामधेनु पीठ की स्थापना करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरह अपने विश्वविद्यालय में कामधेनु पीठ की स्थापना करने का निर्णय लें. जिससे गोवंश की नस्ल सुधार संबंधित पाठ्यक्रम से छात्रों को शिक्षित किया जा सके.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह का कहना है कि संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करने की योजना भी तैयार हो सकेगी. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि गोवंश के राष्ट्रीय और आर्थिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गो संरक्षण संवर्धन और गो आधारित कृषि की विस्तृत कार्ययोजना तैयार होने से ग्रामीण समाज लाभान्वित होगा.


17.38 लाख हेक्टेयर में कराई गई ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई
उत्तर प्रदेश में गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य ट्रेंच विधि से 17. 38 लाख हेक्टेयर गन्ने की बुवाई कराई गई. गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इस विधि से बुवाई करने पर गन्ने की खेती में पानी और उर्वरक के उपयोग में कमी आएगी और उपज में भी बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

मंडी परिषद ने की 86,448 मीट्रिक टन धान की खरीद
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा अब तक 86,448 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और क्रय किए धान का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया. इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा धान क्रय केंद्रों का नियमित रूप से फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और यही कारण है कि लगातार सरकार के मंत्री और अधिकारी बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कामधेनु पीठ की स्थापना करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरह अपने विश्वविद्यालय में कामधेनु पीठ की स्थापना करने का निर्णय लें. जिससे गोवंश की नस्ल सुधार संबंधित पाठ्यक्रम से छात्रों को शिक्षित किया जा सके.

गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह का कहना है कि संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करने की योजना भी तैयार हो सकेगी. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि गोवंश के राष्ट्रीय और आर्थिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गो संरक्षण संवर्धन और गो आधारित कृषि की विस्तृत कार्ययोजना तैयार होने से ग्रामीण समाज लाभान्वित होगा.


17.38 लाख हेक्टेयर में कराई गई ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई
उत्तर प्रदेश में गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य ट्रेंच विधि से 17. 38 लाख हेक्टेयर गन्ने की बुवाई कराई गई. गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इस विधि से बुवाई करने पर गन्ने की खेती में पानी और उर्वरक के उपयोग में कमी आएगी और उपज में भी बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

मंडी परिषद ने की 86,448 मीट्रिक टन धान की खरीद
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा अब तक 86,448 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और क्रय किए धान का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया. इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा धान क्रय केंद्रों का नियमित रूप से फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और यही कारण है कि लगातार सरकार के मंत्री और अधिकारी बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.