ETV Bharat / state

बीमारियों को मात देने के लिए खाओ पियो स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो : राज्यपाल - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राजधानी में शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:15 PM IST

लखनऊ : 'खाओ पियो स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो, सबसे ज्यादा ध्यान बेंटियों की तरफ होना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में वह मां बनेंगी. उन्हें सशक्त होना चाहिए. अगर वह अपनी मुट्ठी की ताकत का इस्तेमाल करती हैं तो वह शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी ताकतवर एवं संतुलित रहेंगी.' यह बातें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहीं.

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

पेड़ों को लगाने की सलाह दी : कार्यक्रम में मौजूद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्रों, सकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों इत्यादि सम्बोधित करते हुए उन्होंने सभी को पौष्टिक आहार को अपने जीवन में शामिल के लिए विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि 'वर्तमान में विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बधित काॅलेजों के हास्टल के मेन्यू में हफ्ते में दो दिन बाजरा, कोदो, ज्वार, रागी, राजगीर एवं सांवा इत्यादि से बने व्यजंन दिये जाने लगे हैं. जो चीज हमारे लिए अच्छी हो उसे अपनाने में हमें देरी नहीं करनी चाहिए. अगर मोटे अनाज का हम सेवन नहीं करेंगे तो किसान उसे उगाना बंद कर देंगे. इसलिए हमें स्वस्थ शरीर के लिए इनका सेवन करना चाहिए. उन्होने स्वस्थ वातावरण के लिए पौधारोपण पर जोर डालते हुये बरगद, नीम एवं आंवला इत्यादि के पेड़ों को लगाने की सलाह दी और कहा इसका फल हमें भविष्य में जरूर मिलेगा.'

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन




190 किशोरियों का निशुल्क टीकाकरण : संस्थान की निदेशक, प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 'आज का यह एचपीवी टीकाकरण पांचवें चरण का है. अब तक लगभग 4500 किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 190 किशोरियों का निशुल्क टीकाकरण किया जायेगा, जिसका पूरा श्रेय राज्यपाल को जाता है, क्योंकि इसमें व्यय होने वाली धनराशि उन्हीं के द्वारा संस्थान को उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम में संस्थान द्वारा कॉर्पोरेशन इण्डिया और लोहिया संस्थान के बीच समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किशोरियों एवं महिलाओं को कैसर के प्रति जागरूक करना होगा.'

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम की सफलता के लिए दी बधाई : कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री उप्र ब्रजेश पाठक ने सभागार में मौजूद किशोरियों, संकाय सदस्यों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल द्वारा सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी को बतौर चुनौती स्वीकार करने और उसके बचाव के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोहिया संस्थान को सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए किए जा रहे एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने संस्थान को ‘ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट‘ से जुडने का भी सुझाव दिया. जिसमें सोलर पैनल के माध्यम से संस्थान को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सके. डॉ. नीतू सिंह, नोडल ऑफीसर, एचपीवी टीकाकरण द्वारा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, रोकथाम, उपचार, एचपीवी वैक्सीन के महत्व एवं वैक्सीन के साइड इफेक्ट से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की उपस्थित किशरियों को सम्बोधित करते हुए पूनम तिवारी, सीनियर डायटीशियन ने पोषण सम्बन्धित आहार की जानकारी दी. उन्होंने अच्छी सेहत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ‘मुट्ठी की ताकत‘ उदाहरण के माध्यम से पांच पोषक तत्वों प्रोटीन, कैल्सियम, जींक, आयरन एवं विटामिन-डी की शरीर में क्या भूमिका है और किन खाद्य पदार्थों के सेवन से यह हमें मिलेगे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने आज ही हटाया था जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा, चार साल में बदली केंद्र शासित प्रदेशों की तस्वीर

लखनऊ : 'खाओ पियो स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो, सबसे ज्यादा ध्यान बेंटियों की तरफ होना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में वह मां बनेंगी. उन्हें सशक्त होना चाहिए. अगर वह अपनी मुट्ठी की ताकत का इस्तेमाल करती हैं तो वह शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी ताकतवर एवं संतुलित रहेंगी.' यह बातें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहीं.

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

पेड़ों को लगाने की सलाह दी : कार्यक्रम में मौजूद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्रों, सकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों इत्यादि सम्बोधित करते हुए उन्होंने सभी को पौष्टिक आहार को अपने जीवन में शामिल के लिए विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि 'वर्तमान में विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बधित काॅलेजों के हास्टल के मेन्यू में हफ्ते में दो दिन बाजरा, कोदो, ज्वार, रागी, राजगीर एवं सांवा इत्यादि से बने व्यजंन दिये जाने लगे हैं. जो चीज हमारे लिए अच्छी हो उसे अपनाने में हमें देरी नहीं करनी चाहिए. अगर मोटे अनाज का हम सेवन नहीं करेंगे तो किसान उसे उगाना बंद कर देंगे. इसलिए हमें स्वस्थ शरीर के लिए इनका सेवन करना चाहिए. उन्होने स्वस्थ वातावरण के लिए पौधारोपण पर जोर डालते हुये बरगद, नीम एवं आंवला इत्यादि के पेड़ों को लगाने की सलाह दी और कहा इसका फल हमें भविष्य में जरूर मिलेगा.'

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन




190 किशोरियों का निशुल्क टीकाकरण : संस्थान की निदेशक, प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 'आज का यह एचपीवी टीकाकरण पांचवें चरण का है. अब तक लगभग 4500 किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 190 किशोरियों का निशुल्क टीकाकरण किया जायेगा, जिसका पूरा श्रेय राज्यपाल को जाता है, क्योंकि इसमें व्यय होने वाली धनराशि उन्हीं के द्वारा संस्थान को उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम में संस्थान द्वारा कॉर्पोरेशन इण्डिया और लोहिया संस्थान के बीच समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किशोरियों एवं महिलाओं को कैसर के प्रति जागरूक करना होगा.'

एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम की सफलता के लिए दी बधाई : कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री उप्र ब्रजेश पाठक ने सभागार में मौजूद किशोरियों, संकाय सदस्यों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल द्वारा सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी को बतौर चुनौती स्वीकार करने और उसके बचाव के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोहिया संस्थान को सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए किए जा रहे एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने संस्थान को ‘ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट‘ से जुडने का भी सुझाव दिया. जिसमें सोलर पैनल के माध्यम से संस्थान को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सके. डॉ. नीतू सिंह, नोडल ऑफीसर, एचपीवी टीकाकरण द्वारा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, रोकथाम, उपचार, एचपीवी वैक्सीन के महत्व एवं वैक्सीन के साइड इफेक्ट से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की उपस्थित किशरियों को सम्बोधित करते हुए पूनम तिवारी, सीनियर डायटीशियन ने पोषण सम्बन्धित आहार की जानकारी दी. उन्होंने अच्छी सेहत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ‘मुट्ठी की ताकत‘ उदाहरण के माध्यम से पांच पोषक तत्वों प्रोटीन, कैल्सियम, जींक, आयरन एवं विटामिन-डी की शरीर में क्या भूमिका है और किन खाद्य पदार्थों के सेवन से यह हमें मिलेगे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने आज ही हटाया था जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा, चार साल में बदली केंद्र शासित प्रदेशों की तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.