लखनऊ : प्रदेश के शहरों को जाम मुक्त बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. वह समय-समय पर इसको लेकर संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी देते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यातायात निदेशालय ने पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने जा रहा है, जहां से प्रदेश के मुख्य शहरों में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी. इसकी स्थापना का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. एडीजी यातायात के अनुसार, जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा.
जाम वाले इलाकों को किया जाएगा चिन्हित : एडीजी यातायात बीडी पॉल्सन ने बताया कि 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रदेश के ऐसे बड़े शहरों के एंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ा जा रहा है, जहां के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. गूगल मैप के जरिए जाम वाले इलाकों को चिन्हित कर उनके बारे में तत्काल स्थानीय यातायात पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. साथ ही, जाम खत्म करने के तरीकों के बारे में मुख्यालय स्तर से दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. इससे जुटाए गये डाटा का विश्लेषण कर पता लगाया जाएगा कि किस सड़क पर किस वक्त जाम लगता है. इससे जाम के कारणों का पता लगाना आसान होगा और उसका निदान किया जाएगा, वहीं, अगले चरण में बाकी शहरों, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि को जोड़ा जाएगा.
'शहरों को आईटीएमएस से जोड़ा जा रहा' : एडीजी यातायात के मुताबिक, 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. वर्तमान में इसे शहरों के आईटीएमएस से जोड़ा जा रहा है. तत्पश्चात इसका शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री से समय देने का अनुरोध किया जाएगा.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया : एलपीजी सिलेंडर के दाम में सामान्य लोगों के लिए ₹200 और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹400 की कमी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि 'यह देश की करोड़ों महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री का रक्षाबंधन का तोहफा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया.'