लखनऊ: राजधानी के अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में शुक्रवार को बीबीडी सी-डिवीजन लीग का फाइनल मैच हुआ. मैच में मैन ऑफ द मैच प्रियांशु पांडेय (132 रन, 74 गेंद, 14 चौके, नौ छक्के) के आतिशी शतक के सहारे सेंट्रल क्लब ने 16वीं बीबीडी सी-डिवीजन लीग का खिताब अपने नाम किया. सेंट्रल क्लब ने फाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर खेले गए मेच में सेंट्रल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
खराब रोशनी के चलते निर्धारित 27 ओवर के खेले गए इस मैच में सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो गेंद शेष रहते हुए सभी विकेट गंवाकर 169 रन बनाए. टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और 26 रन पर ही टीम ने तीन विकेट खो दिये थे.
इस बीच सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 132 रन की अपनी पारी में 14 चौके और नौ छक्के जड़े. वहीं दूसरी ओर टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
इसे भी पढ़ें: बीबीडी लीग सी डिवीजन के सेमीफाइनल में पहुंचा सेंट्रल क्लब
यूथ क्रिकेट क्लब से रणवीर पी सिंह ने 5 ओवर में 23 रन, अरूण कुमार ने 6 ओवर में 26 रन और जितेंद्र कुमार ने 5 ओवर में एक मेडन के साथ 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्लब की टीम ने तेज शुरूआत की, लेकिन 26.1 ओवर में 136 रन पर पूरी टीम आलआउट हो गई.
फाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब को 33 रन से दी मात
टीम के लिए सौरभ सिंह (39) व विनायक निगम (29) की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. सौरभ सिंह ने 45 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके जड़े, जबकि विनायक निगम ने 40 गेंदों की पारी में तीन चौके जड़े. इसके बाद कृतज्ञ सिंह (नाबाद 11 रन), फहद अहमद व जितेंद्र कुमार (10-10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
सेंट्रल क्लब से पिंटू गौतम ने 5.1 ओवर में 15 रन देकर और हर्ष कुमार सिंह ने 4 ओवर मेें 26 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. नमन तिवारी, यश साहनी व सत्यम पांडेय को एक-एक विकेट मिले. बीबीडी सी लीग में अब डी डिवीजन का सेमीफाइनल 24 जनवरी को लाइफ केयर क्लब व ध्रुव स्पोर्ट्स के मध्य अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेला जाएगा.