लखनऊः सत्यम पांडेय (86) के नाबाद अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी से सेंट्रल क्लब ने बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग के लीग मैच में गियर क्लब को 147 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 245 रन का भारी भरकम स्कोर बनाया.
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष दो बल्लेबाज 24 रन पर पवैलियन लौट गए थे, हालांकि हर्ष शुक्ला ( 55 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभाला. उन्होंने 78 गेंदों पर 7 चौकों से पारी खेली. सत्यम पांडेय ने 61 गेंदों पर 9 चौके और चार छक्के से नाबाद 86 रन की पारी खेली.
सत्यम पांडेय और हर्ष शुक्ला ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
यश साहनी ने 37, आशीष शर्मा ने 17 और मो. आदिल ने 14 रन का योगदान दिया. गियर क्लब से जितेंद्र कुमार ने 8 ओवर में 34 रन और मृदुल बाजपेयी ने 7 ओवर में 63 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. नारायण मुकेश, दिव्यांश तोमर और हर्ष पाल को एक-एक विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गियर क्लब 98 रन पर ढेर
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गियर क्लब 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 98 रन पर ही ढेर हो गया. टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज नितिन कुमार बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए. इसके बाद टीम ने 34 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसी बीच सिद्धांत दीक्षित ने 34 गेंदों पर 2 चौके से 70 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. नारायण मुकेश (32) और मृदुल बाजपेयी और राज सोनकर (13-13 रन) ही कुछ प्रतिरोध कर सके.
यह भी पढ़ेंः- बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल, लखनऊ कोल्ट्स की 211 रन से जीत
सेंट्रल क्लब से नमन तिवारी ने 7 ओवर में 4 मेडन के साथ मात्र 9 रन और राहुल यादव ने 7 ओवर में 20 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. शिल्लू, पिंटू गौतम, सत्यम पांडेय और यश साहनी को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच सत्यम पांडेय चुने गए.