ETV Bharat / state

बीबीडी लीग सी डिवीजन के सेमीफाइनल में पहुंचा सेंट्रल क्लब - एसडीएस अकादमी

क्वार्टर फाइनल में एसडीएस अकादमी को 7 रनों से हराकर सेंट्रल क्लब 16वीं बीबीडी लीग सी डिवीजन के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इसके साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अवध टाइगर्स क्रिकेट अकादमी को हराकर पार्थ अकादमी की टीम ने अंतिम 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

मैन ऑफ द मैच सत्यम पाण्डेय, सेंट्रल क्लब
मैन ऑफ द मैच सत्यम पाण्डेय, सेंट्रल क्लब
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:07 AM IST

लखनऊ: मैन ऑफ द मैच सत्यम पाण्डेय (38 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सेंट्रल क्लब ने 16वीं बीबीडी लीग सी डिवीजन के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में एसडीएस अकादमी को 7 रन से हराया. एनडीबीजी मैदान पर हुए मुकाबले में सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए.

इसमें सत्यम ने 63 गेंदों पर 38 रन (6 चौके), अनिकेत ने 34 रन और पिंटू गौतम ने 23 रन की पारी खेली. वहीं, एसडीएस अकादमी से अमन चौधरी, राकेश जोशी व संतोष रोशन ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में जवाब में एसडीएस अकादमी की टीम निर्धारित ओवर में 137 रन ही बना सकी.

उधर, एसडीएस अकादमी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 47 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद अमन चौधरी (30) और स्वाभिमान सिंह (25) ने पारी को संभाला. लेकिन, ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. सेंट्रल क्लब की ओर से पिंटू गौतम, सत्यम पाण्डेय व अनिकेत नारायण ने दो-दो विकेट लिए.


अंतिम आठ में पार्थ अकादमी

वहीं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर हुए बीबीडी लीग सी डिवीजन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले पार्थ अकादमी ने अवध टाइगर्स क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से मात दी. अवध टाइगर्स क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाए. जिसमें सुहेल अंसारी ने 103 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से नाबाद 84 रन की पारी खेली. इसके अलावा अल्तमश ने 27 व मो. युसूफ ने 20 रन बनाए. पार्थ अकादमी से अभिनव उपाध्याय ने तीन विकेट चटकाए.

मैन ऑफ द मैच मनीष यादव, पार्थ अकादमी
मैन ऑफ द मैच मनीष यादव, पार्थ अकादमी

जीत के लिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्थ अकादमी की टीम ने 30.1 ओवर में उसे हासिल कर लिया. पार्थ अकादमी की टीम ने 30.1 ओर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. टीम की ओर से मनीष यादव के नाबाद 53 रनों ( 51 गेंद, 8 चौकों ) की शानदार पारी खेली, जबकि शाश्वत पांडेय और पवन कुमार ने 20-20 रन जोड़े. अवध टाइगर्स अकादमी से अल्तमश खान ने तीन व शुभम मिश्रा ने दो विकेट चटकाए. मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ: मैन ऑफ द मैच सत्यम पाण्डेय (38 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सेंट्रल क्लब ने 16वीं बीबीडी लीग सी डिवीजन के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में एसडीएस अकादमी को 7 रन से हराया. एनडीबीजी मैदान पर हुए मुकाबले में सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए.

इसमें सत्यम ने 63 गेंदों पर 38 रन (6 चौके), अनिकेत ने 34 रन और पिंटू गौतम ने 23 रन की पारी खेली. वहीं, एसडीएस अकादमी से अमन चौधरी, राकेश जोशी व संतोष रोशन ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में जवाब में एसडीएस अकादमी की टीम निर्धारित ओवर में 137 रन ही बना सकी.

उधर, एसडीएस अकादमी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 47 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद अमन चौधरी (30) और स्वाभिमान सिंह (25) ने पारी को संभाला. लेकिन, ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. सेंट्रल क्लब की ओर से पिंटू गौतम, सत्यम पाण्डेय व अनिकेत नारायण ने दो-दो विकेट लिए.


अंतिम आठ में पार्थ अकादमी

वहीं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर हुए बीबीडी लीग सी डिवीजन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले पार्थ अकादमी ने अवध टाइगर्स क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से मात दी. अवध टाइगर्स क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाए. जिसमें सुहेल अंसारी ने 103 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से नाबाद 84 रन की पारी खेली. इसके अलावा अल्तमश ने 27 व मो. युसूफ ने 20 रन बनाए. पार्थ अकादमी से अभिनव उपाध्याय ने तीन विकेट चटकाए.

मैन ऑफ द मैच मनीष यादव, पार्थ अकादमी
मैन ऑफ द मैच मनीष यादव, पार्थ अकादमी

जीत के लिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्थ अकादमी की टीम ने 30.1 ओवर में उसे हासिल कर लिया. पार्थ अकादमी की टीम ने 30.1 ओर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. टीम की ओर से मनीष यादव के नाबाद 53 रनों ( 51 गेंद, 8 चौकों ) की शानदार पारी खेली, जबकि शाश्वत पांडेय और पवन कुमार ने 20-20 रन जोड़े. अवध टाइगर्स अकादमी से अल्तमश खान ने तीन व शुभम मिश्रा ने दो विकेट चटकाए. मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.