लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव का संकीर्तन का आयोजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे.
संकीर्तन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह, गोपाल जी टंडन समेत अन्य मंत्री कीर्तन में मौजूद रहें. मुख्यमंत्री आवास पर संकीर्तन के लंगर का भी आयोजन किया जाएगा. गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव में सैकड़ों की संख्या में सिख धर्म के लोगों ने उपस्थित होकर भजन किया.