लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
याद की गई आयरन लेडी
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की स्मृति में आयोजन किया गया.
- इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया.
- युवा कांग्रेस कार्यालय में स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.
- कार्यक्रम में राजीव गांधी की भी प्रतिभा पर माल्यार्पण किया गया.
इंदिरा गांधी इतिहास ही नहीं भूगोल को भी बदला
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी की संज्ञा दी गई थी. इसकी वजह देश हित में उनकी ओर से लिए गए कठोर फैसले हैं. राजनेता किसी भी देश में इतिहास का निर्माण करते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी देश की ऐसी प्रधानमंत्री रही जिन्होंने इतिहास बदलने के साथ-साथ एशिया का भूगोल भी बदला है.
इंदिरा ने सौहार्द के लिए उठाए कई कदम
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इंदिरा जी ने देश में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए ऐसे कदम उठाए, जिनकी वजह से विघटनकारी शक्तियों को हमेशा निराशा हाथ लगी है. ऐसी ताकतों को मजबूत होने का कभी अवसर नहीं मिला. मेरा मानना है कि उनके बताए आदर्शों और रास्ते पर चलकर ही आज भी ऐसी विघटनकारी शक्तियों से आसानी से निपटा जा सकता है. देश को बांटने वाली शक्तियों से केवल इंदिरा गांधी के आदर्श और सिद्धांत के बूते पर विजय प्राप्त की जा सकती है.