ETV Bharat / state

CDRI ने शुरू किए स्वास्थ्य और फार्मा के सर्टिफिकेट कोर्सेस, ऐसे करें आवेदन - केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान

सीएसआईआर अपने लखनऊ स्थित शाखा केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में 6 सप्ताह का कोर्स संचालित करेगा. इस अवधि में युवाओं और युवतियों को स्वास्थ्य और फार्मा क्षेत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

सर्टिफिकेट का कोर्सेस
सर्टिफिकेट का कोर्सेस
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:31 PM IST

लखनऊ: सीएसआईआर एकीकृत कौशल पहल के तहत लखनऊ केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में दो कौशल विकास कार्यक्रमों (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन 15 फरवरी से करने जा रहा है. 6 सप्ताह के इन सर्टिफिकेट कोर्स का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है.

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस कोर्स के लिए आवेदन की तारीख और उससे संबंधित नोटिफिकेशन सीएसआईआर सीडीआर ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वेबसाइट में संबंधित योग्यता भी दर्शायी गई है. विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इस कोर्स के लिए अर्ह होंगे.

दिया जाएगा प्रशिक्षण
बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए पैथोलॉजिकल उपकरण और तकनीक पर यह कौशल विकास कार्यक्रम आधारित होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग में रोजगार के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करना है. यह पाठ्यक्रम बुनियादी एवं महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित है. कोर्स के दौरान पैथोलॉजिकल, डायग्नोस्टिक में करने के तरीके, रक्त का नमूना लेना, इंजेक्शन लगाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पाठ्यक्रम में ये प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

इस पाठ्यक्रम में औषधि, फार्मूलेशन, एग्रोकेमिकल्स और आणविक सामग्री के विकास में दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही गुणवत्ता और जोखिम मूल्यांकन में सुधार करने के लिए फार्मा उद्योग में भौतिक, क्वांटम मैकेनिकल, औषधीय अनुसंधान में सांख्यिकीय तकनीकों और सूचना विज्ञान के अनुप्रयोगों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

वेबसाइट के लिए लिंक
इस प्रशिक्षण के लिए विज्ञान से स्नातक या परास्नातक के साथ ही कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान होना बेहद आवश्यक है. क्योंकि कई बार दवा का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर से जांच की जाती है. इसके लिए कुशल प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. नई दवा की खोज, उसकी रासायनिक संरचना का अध्ययन का भी कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है. नई अनुसंधान के लिए ड्रग, डिजाइनिंग आदि की जानकारी भई बेहद आवश्यक है. यह प्रशिक्षण किसी भी दवा कंपनी में रोजगार पाने में युवाओं की मदद करेगा. युवा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट लिंक htpps://www.cdri.res.in/skilldevelopment.aspx पर क्लिक कर सकते हैं.

लखनऊ: सीएसआईआर एकीकृत कौशल पहल के तहत लखनऊ केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में दो कौशल विकास कार्यक्रमों (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन 15 फरवरी से करने जा रहा है. 6 सप्ताह के इन सर्टिफिकेट कोर्स का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है.

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस कोर्स के लिए आवेदन की तारीख और उससे संबंधित नोटिफिकेशन सीएसआईआर सीडीआर ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वेबसाइट में संबंधित योग्यता भी दर्शायी गई है. विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इस कोर्स के लिए अर्ह होंगे.

दिया जाएगा प्रशिक्षण
बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए पैथोलॉजिकल उपकरण और तकनीक पर यह कौशल विकास कार्यक्रम आधारित होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग में रोजगार के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करना है. यह पाठ्यक्रम बुनियादी एवं महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित है. कोर्स के दौरान पैथोलॉजिकल, डायग्नोस्टिक में करने के तरीके, रक्त का नमूना लेना, इंजेक्शन लगाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पाठ्यक्रम में ये प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

इस पाठ्यक्रम में औषधि, फार्मूलेशन, एग्रोकेमिकल्स और आणविक सामग्री के विकास में दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही गुणवत्ता और जोखिम मूल्यांकन में सुधार करने के लिए फार्मा उद्योग में भौतिक, क्वांटम मैकेनिकल, औषधीय अनुसंधान में सांख्यिकीय तकनीकों और सूचना विज्ञान के अनुप्रयोगों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

वेबसाइट के लिए लिंक
इस प्रशिक्षण के लिए विज्ञान से स्नातक या परास्नातक के साथ ही कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान होना बेहद आवश्यक है. क्योंकि कई बार दवा का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर से जांच की जाती है. इसके लिए कुशल प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. नई दवा की खोज, उसकी रासायनिक संरचना का अध्ययन का भी कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है. नई अनुसंधान के लिए ड्रग, डिजाइनिंग आदि की जानकारी भई बेहद आवश्यक है. यह प्रशिक्षण किसी भी दवा कंपनी में रोजगार पाने में युवाओं की मदद करेगा. युवा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट लिंक htpps://www.cdri.res.in/skilldevelopment.aspx पर क्लिक कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.