लखनऊ: राजधानी में रोक-टोक से परेशान 16 साल के बेटे ने मां की हत्या कर दी थी. घटना के खुलासे के बाद से ही मामले में हर रोज नई कड़ियां जुड़ रही हैं. भले ही आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल लिया हो, लेकिन पुलिस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी क्रम में पुलिस हत्याकांड से पहले और बाद में आरोपी ने किससे-किससे फोन पर बात की थी. इसकी कॉल डिटेल खंगालेगी. साथ ही पिता नवीन सिंह और मां साधना सिंह की कॉल डिटेल का लेखा जोखा निकाला जाएगा.
फौजी पिता नवीन ने बताया कि वो पत्नी साधना सिंह की हत्या के दो दिन पहले से पत्नी के फोन पर कॉल कर रहा था, लेकिन उसकी बात नहीं हो पा रही थी. यही नहीं 4 जून को जब उनके बेटे ने मां की हत्या कर दी. उसके बाद भी 3 दिन तक उनकी पत्नी से बात नहीं हो पाई. नवीन ने बताया कि 4 से 7 जून तक उसने अपनी पत्नी व बेटे के फोन पर हर 2 मिनट में कॉल किया था, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. महज 4 बार बेटे ने कॉल रिसीव किया, लेकिन पत्नी से बात नहीं हो सकी थी.
पिता नवीन का शक बना पुलिस के लिए जांच का विषय
नवीन अपने बेटे व पत्नी से हत्या की वारदात से पहले सैकड़ों फोन करने के बाद जब बात नहीं कर पाए तो उन्होंने अपने कई जानकारों व रिश्तेदारों को फोन कर ये चिंता जाहिर की थी कि लगता है कि बेटे ने साधना को मार डाला है. पिता के इसी शक ने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है. केस के विवेचक का कहना है कि वो अब तक इस निष्कर्ष में नही पहुंच पाए हैं कि आखिर उन्हें क्यों अहसास हुआ था कि उनके बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. उनकी मुताबिक, सीडीआर खंगालने के बाद नए सिरे से सभी किरदारों से पूछताछ की जाएगी.
घटना की विवेचना करने वाले इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पिता नवीन ने जिस तरह से बताया है कि उसने सैकड़ों बार कॉल की थी. वहीं आरोपी बेटे ने हत्या के पहले और बाद में किसके साथ बात की थी. यह सब पता लगाने के लिए सभी के फोन नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट (CDR) की जांच की जा रही है. बयानों के अनुसार एक-एक नंबर का मिलान कराया जाएगा.
हत्या के वक्त कहीं दोस्तों से तो आरोपी बेटे ने नहीं की थी बात
पुलिस आरोपी बेटे के दोस्तों की सूची बना रही है. यही नहीं उसके नंबर की सीडीआर से भी उन दोस्तों का पता लगाया जा रहा है, जिनसे वो बात करता था. खासतौर पर वारदात की रात और उसके बाद आरोपी बेटे ने किससे-किससे बात की थी.
हत्या करने के पहले बेटे ने की थी किसी से बात-सूत्र
आरोपी बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं. जहां काउंसलर आरोपी बेटे से बातचीत कर रहें है. पुलिस के मुताबिक, वो जल्द ही बाल अधिकार संरक्षण आयोग से इजाजत लेकर आरोपी नाबालिग से एक बार फिर पूछताछ करेगी. यही नहीं उसके व उसकी मां के फोन से किये गए कॉल के विषय में बात कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि बेटे ने मां की हत्या करने से पहले किसी से बात की हो. इसके आधार पर पुलिस आरोपी बेटे से बात करेगी.
इसे भी पढे़ं- PUBG हत्याकांड: हर आती-जाती महिला में साधना को ढूंढ रहा है बेजुबान मैक्स