ETV Bharat / state

CBSE RESULT 2022: होनहार छात्रों से जानिए 10वीं के बाद कैसे चुने विषय और करियर - CBSE RESULT 2022

CBSE ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब 10वीं के बाद कौन सा विषय और करियर चुना जाए? यह एक बड़ा सवाल है. इन्हीं सवालों का जवाब पाने ईटीवी भारत की टीम छात्रों के बीच पहुंची. आप भी सुनें क्या कहना है छात्रों का.

CBSE RESULT 2022
CBSE RESULT 2022
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Jul 23, 2022, 11:54 AM IST

लखनऊ: सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब 10वीं के बाद कौन सा विषय और करियर चुना जाए ? यह बड़ा सवाल है. ETV Bharat ने इस सवाल को अवध कॉलिजिएट स्कूल में सीबीएसई के टॉपर छात्र-छात्राओं के सामने रखा. उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे 11वीं के विषयों को चुना ? यहां छात्रों ने करियर और विषय चुनने के लिए पूछे के अपने तर्क को बेबाकी के साथ साझा किया. देखिए यह रिपोर्ट...

जानकारी देते छात्र.

छात्र शौर्य ने 10वीं में 97.4 प्रतिशित अंक हासिल किए हैं. वह बताते हैं कि इन्वायरमेंटल साइंटिस्ट के रूप में करियर को चुना है. इसलिए, बायो से आगे की पढ़ाई करनी है. वह कहते हैं, पहले से तय था कि मुझे कभी नौकरी के लिए नहीं जाना है. एन्वायरमेंट के लिए कुछ करना है.

10वीं की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली दिलप्रीत कौर ने ह्यूमैनिटीज से करियर बनाने का फैसला लिया है. वह इतिहास, भूगोल जैसे विषयों की ओर जा रही हैं. दिलप्रीत कहती हैं कि यूपीएससी को ध्यान में रखकर इस विषय को चुना है. उसी के हिसाब से तैयारी कर रही हैं. एक सवाल के जवाब में दिलप्रीत ने कहा कि ह्यूमैनिटीज पढ़ने वाले बच्चों को आम तौर पर कमजोर माना जाता है, लेकिन यह बिलकुल गलत और निराधार है. सभी विषयों का अपना महत्व है. फर्क पड़ता है कि आपको किस विषय में रुचि है. निहारिका दीक्षित ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की है. वह कहती हैं कि बीटेक करने का फैसला लिया है. उसके बाद सिविल सर्विसेज के लिए आगे जाना था.

जाह्नवी बंसल ने 94.8 प्रतिशत अंक पाए हैं. वह कहती हैं कि पैरेंट्स की तरफ से कोई प्रेशर नहीं था. गणित में इंटरेस्ट होने के कारण इसे आगे पढ़ने का फैसला लिया है. वहीं, 97.6 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉपर बने आयुष रॉय कहते हैं कि जो विषय आसानी से समझ आए उसे पढ़ना चाहिए. 10वीं में अच्छे अंक पाने का टिप्स देते हुए आयुष कहते हैं कि सिर्फ फोकस करने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- CBSE परीक्षा परिणाम में होनहार छात्र को मिले 85 प्रतिशत अंक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लखनऊ: सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब 10वीं के बाद कौन सा विषय और करियर चुना जाए ? यह बड़ा सवाल है. ETV Bharat ने इस सवाल को अवध कॉलिजिएट स्कूल में सीबीएसई के टॉपर छात्र-छात्राओं के सामने रखा. उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे 11वीं के विषयों को चुना ? यहां छात्रों ने करियर और विषय चुनने के लिए पूछे के अपने तर्क को बेबाकी के साथ साझा किया. देखिए यह रिपोर्ट...

जानकारी देते छात्र.

छात्र शौर्य ने 10वीं में 97.4 प्रतिशित अंक हासिल किए हैं. वह बताते हैं कि इन्वायरमेंटल साइंटिस्ट के रूप में करियर को चुना है. इसलिए, बायो से आगे की पढ़ाई करनी है. वह कहते हैं, पहले से तय था कि मुझे कभी नौकरी के लिए नहीं जाना है. एन्वायरमेंट के लिए कुछ करना है.

10वीं की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली दिलप्रीत कौर ने ह्यूमैनिटीज से करियर बनाने का फैसला लिया है. वह इतिहास, भूगोल जैसे विषयों की ओर जा रही हैं. दिलप्रीत कहती हैं कि यूपीएससी को ध्यान में रखकर इस विषय को चुना है. उसी के हिसाब से तैयारी कर रही हैं. एक सवाल के जवाब में दिलप्रीत ने कहा कि ह्यूमैनिटीज पढ़ने वाले बच्चों को आम तौर पर कमजोर माना जाता है, लेकिन यह बिलकुल गलत और निराधार है. सभी विषयों का अपना महत्व है. फर्क पड़ता है कि आपको किस विषय में रुचि है. निहारिका दीक्षित ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की है. वह कहती हैं कि बीटेक करने का फैसला लिया है. उसके बाद सिविल सर्विसेज के लिए आगे जाना था.

जाह्नवी बंसल ने 94.8 प्रतिशत अंक पाए हैं. वह कहती हैं कि पैरेंट्स की तरफ से कोई प्रेशर नहीं था. गणित में इंटरेस्ट होने के कारण इसे आगे पढ़ने का फैसला लिया है. वहीं, 97.6 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉपर बने आयुष रॉय कहते हैं कि जो विषय आसानी से समझ आए उसे पढ़ना चाहिए. 10वीं में अच्छे अंक पाने का टिप्स देते हुए आयुष कहते हैं कि सिर्फ फोकस करने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- CBSE परीक्षा परिणाम में होनहार छात्र को मिले 85 प्रतिशत अंक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Last Updated : Jul 23, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.